चुटकुले

कंजूस व्यक्ति: पंडितजी ऐसा उपाय बताए कि पैसा ही पैसा हो, पंडित: रोज चौराहे पर जाकर बोलो..

चुटकुले सुनना और सुनना दोनों ही लोगो को पसंद होता हैं. जब भी कोई बोरिंग माहोल हो और उसमे कोई बंदा आकर मजेदार जोक सूना जाए तो वातावरण खुशनुमा बन जाता हैं. इन जोक्स को सुन हर किसी की बोरियत दूर हो जाती हैं. वैसे दूसरों को जोक सुनाने का भी अपना ही अलग मजा हैं. जब आप कोई चुटकुला सुनाते हैं तो सभी का ध्यान आपकी तरफ ही केन्द्रित रहता हैं. ये लोगो का प्यार और अटेंशन पाने का भी बेहतरीन तरीका हैं. इसलिए आप भी इन जोक्स को पढ़िए और अपने दोस्तों को सुनाइए. ऐसे में आपकी इज्जत और रुतबा बढ़ जाएगा.

पप्पू जंगल में जा रहा था तभी एक सांप ने उसे पैर पर काट लिया।
पप्पू को गुस्सा आया और टांग आगे करके बोला:- ले काट ले जितना काटना है काट ले।
सांप ने फिर तीन-चार बार काटा और थक कर बोला:- अबे तू इंसान है भूत?
पप्पू बोलै :-मैं तो इंसान ही हूं लेकिन साले मेरा ये पैर जिसमे तूने काटा ये नकली है.

पप्पू : पापा मुझे एक लड़की पसंद है , मैं उससे शादी करना चाहता हूँ
पापा : क्या वो भी तुझे पसन्द करती है ?
पप्पू : हाँ वो भी मुझे पसंद करती है और शादी करना चाहती है.
पापा : जिस लड़की की पसन्द ऐसी हो मैं उसे अपनी बहू कभी नहीं बना सकता

पप्पू आलिया से – तुम खाली पेट कितने सेब खा सकती हो ?
आलिया ने जवाब दिया – मैं 5 सेब खा सकती हूँ खाली पेट|
पप्पू – गलत , तुम सिर्फ 1 सेब खा सकती हो क्यूंकि
जब तुम दूसरा सेब खाओगी तो तुम्हारा पेट खाली नहीं होगा !

आलिया: Wow superb joke. मैं अपने Friends को सुनाऊँगी|
आलिया अपने Friends से – तुम खाली पेट कितने सेब खा सकती हो ?
Friend – मैं 8 सेब खा सकती हूँ।
आलिया– पागल, अगर तू 5 बोलती तो तुझे मस्त joke सुनाती !

वकील: “माई लार्ड, कानून की किताब के पेज नंबर 15 के मुताबिक मेरे मुवक्किल को बा-इज्जत बरी किया जाये।
जज: “किताब पेश की जाये।”
किताब पेश की गयी, जज ने पेज नंबर 15 खोला तो उसमें 1000 के 5 नोट थे।
जज मुस्कुराते हुए बोला:- “बहुत खूब!!!!
इस तरह के 2 सबूत और पेश किये जाये।

टूटाराम खाली पेपर को बार-बार चूम रहा था।
फूटाराम – ये क्या है?
टूटाराम – लव लेटर है।
फूटाराम – मगर ये तो खाली है।
टूटाराम – आज कल बोलचाल बंद है।

एक शराबी सड़क के किनारे बहुत ज्यादा पीने के कारण लगभग बेसुध सा पड़ा हुआ था।
टूटाराम ने उसके पास आकर पूछा – “आखिर इतनी ज्यादा पीनेकी क्या जरूरत थी ?
फूटाराम – “मजबूरी थी… पीने के अलावा और कोई चारा ही नहीं था..।
टूटाराम – “आखिर ऐसी क्या मजबूरी हो गई थी ?”
फूटाराम – “बोतल का ढक्कन गुम हो गया था … !”

मोहन : “मेरी डिक्शनरी में IMPOSSIBLE नाम
का शब्द ही नहीं है ।”
राम : अब बोलने से क्या फायदा,
जब खरीदी थी तभी चेक करनी थी।

बबलू बन्ना बस में खडे थे..
ब्रेक लगी तो एक लड़की पर जा गिरे;
लड़की :- बत्तमीज़, क्या कर रहे हो ?
बन्ना बोले :-: बी कॉम फाईनल और तुम ??

आशा करते हैं कि आप ने इन सभी चुटकुलों का आनंद लिया होगा. कृपया इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले.

Back to top button
?>