अध्यात्म

दिवाली: इस तरह से करें मां लक्ष्मी-गणेश जी की पूजा, जीवन में कभी नहीं होगी धन की कमी

दीपावली के दिन मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा एक साथ की जाती है और पूजा करने के बाद पूरे घर को दीयों की रोशनी से जगमग किया जाता है। दीपावली का पर्व हिंदूओं का बेहद ही खास त्योहार होता है और ऐसी मान्यता है कि इस दिन अगर सच्चे मन से मां लक्ष्मी, गणेश जी और कुबेर भगवान का पूजन किया जाए तो जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती है।

दीपावली के दिन किसी तरह से मां की पूजा करनी चाहिए और किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ये आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

दीपावली की पूजा विधि

  • दीपावली के दिन आप सुबह उठकर पूरे घर को अच्छे से साफ करें। इसके बाद घर को सुंदर तरह से सजाएं।
  • पूजा घर में गंगा जल छिड़क दें और पूजा घर में लाइट और दीपक रख दें।
  • पूजा घर में आप रंगोली बना लें और शाम के समय मां लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति एक साथ रख दें।
  • पूजा शुरू करने से पहले आप भगवान को मिठाई, फूल और फल अर्पित करें।
  • इसके बाद एक दीपक जला दें और मां और गणेश जी की आरती करें। आरती करने के बाद आप मां और गणेश भगवान के चरण छूकर उनसे आशीर्वाद लें।
  • मां लक्ष्मी और गणेश जी को चढ़ाए गए फूल आप उठाकर लाल रंग के कपड़े में बांध लें और इस वस्त्र को तिजोरी में रख दें।
  • पूजा पूरी होने के बाद घर के सभी कमरों में शंख और घंटी बजाएं और जल भी छिड़क दें।
  • पूरे घर में दीपक जला दें और दो दीपक घर के मुख्य दरवाजे के बाहर रख दें।

रखें इन बातों का ध्यान

  • दीपावली के दिन आप झाड़ू जरूर खरीदें और इस झाडू का इस्तेमाल करने से पहले इसकी पूजा करें। दीपावली के दिन नए झाड़ू से ही पूरे घर की सफाई करें।
  • दीपावली के दिन झाड़ू का दान करना शुभ होता है। इसलिए आप इस दिन किसी मंदिर में जाकर एक झाड़ू दान कर आएं।
  • अमावस्या के दिन ही दीपावली आती है। इसलिए आप इस दिन पीपल के पेड़ पर जल जरूर चढाएं। ऐसा करने से शनि दोष और कालसर्प दोष से मुक्ति मिल जाती है।
  • पूजा की शुरूआत आप गणेश जी से करें और गणेश जी को दूर्वा की 21 गांठ चढ़ाएं।
  • इस पर्व के दिन मां लक्ष्मी से जुड़े मंत्रों का जाप आप जरूर करें। मां लक्ष्मी के अलावा आप इस हनुमान जी की भी पूजा करें और  हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ भी करें।
  • शाम को पूजा करते समय घर के दरवाजे खुले रखें। क्योंकि ऐसा माना जाता है कि पूजा करने के दौरान मां घर में प्रवेश करती हैं और अगर दरवाजे बंद हों तो मां वापस चली जाती हैं।
  • दीपावली के दिन आप गरीब लोगों को फल और वस्त्रों का दान जरूर करें। ऐसा करने से घर में सदा बरकत बनीं रहती है और कभी भी धन की कमी नहीं होती है।
  • इस दिन भूलकर भी घर में लड़ाई ना करें या किसी के साथ कोई विवाद करें।
  • अपने से बड़े लोगों का आशीर्वाद जरूर लें।

Back to top button