बॉलीवुड

‘ब्रह्मास्त्र’ के बाद साथ काम नहीं करना चाहते रणबीर-आलिया, एक्ट्रेस ने बताई हैरान करने वाली वजह

आजकल बॉलीवुड गलियारों में कई जोड़ियां बनती नजर आ रही हैं। इनमें कुछ अतरंगी जोड़ियां हैं तो कुछ बहुत ही रोमांटिक जोड़ियां हैं लेकिन रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बात ही कुछ और है। इनके लिंकअप की खबरें तो खूब सुर्खियां बटोरती हैं और इन्होंने पब्लिकली अपने रिश्ते को स्वीकार किया है मगर अब आलिया का एक और बयान सामने आ रहा है। ‘ब्रह्मास्त्र’ के बाद साथ काम नहीं करना चाहते रणबीर-आलिया, ऐसा क्या हो गया इनके बीच?

‘ब्रह्मास्त्र’ के बाद साथ काम नहीं करना चाहते रणबीर-आलिया

बॉलीवुड के नये लव बर्ड्स आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जल्द ही करण जौहर की फिल्म ब्रह्मास्त्र में साथ नजर आएंगे। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट साथ आए और आज ये कपल बन गए हैं। फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है और अब रिलीज के लिए तैयार की जा रही है। पिछले दिनों मिली खबरों के मुताबिक आलिया और रणबीर के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है और खबर है कि दोनों ने एक-दूसरे के साथ आगे से काम करने से भी मना कर दिया है। मगर इसके पीछे की वजह आलिया भट्ट ने साफ कर दी है। आलिया भट्ट ने एक इंटरव्यू में बताया, ‘मैं नहीं चाहती कि हेमा मालिनी-धर्मेंद्र, शाहिक-करीना कपूर या बिपाशा बासु-जॉन अब्राह्म की तरह हमारा भी हाल हो। जिनकी जोड़ी पर्दे पर सुपरहिट लेकिन रियल लाइफ पर फ्लॉप हो जाए। हम साथ जरूर हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हम हर फिल्म में साथ काम करें। प्रोफेशन और पर्सनल लाइफ में हेमशा गैप रखना चाहिए ये जरूरी होता है।’

आलिया भट्ट और रणबीर की फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के दौरान दोनों करीब आए और फिर दोनों ने पब्लिकली अपने रिश्ते को स्वीकार किया। आलिया ने एक अवॉर्ड शो में रणबीर को उनकी जिंदगी में आने के लिए थैंक्स भी कहा और इसके बाद दोनों को कई बार साथ में स्पॉट भी किया गया है। बता दें आलिया के पास इस फिल्म के बाद भी कई प्रोजेक्ट्स हैं जिसमें से संजय लीला भंसाली की एक फिल्म है। वहीं रणबीर कपूर के पास फिलहाल कोई प्रोजेक्ट नहीं है। फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे जिन्हें हाल ही में दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है।

Back to top button
?>
slot gacor slot demo
https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/200/ https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/scatter-hitam/