स्वास्थ्य

कई रोगों को मिनटों में दूर करे बेलपत्र, जानिए इसके जादुई फायदे

बेलपत्र का प्रयोग शिवलिंग की पूजा के दौरान किया जाता है और शिवलिंग पर इन्हें चढ़ाना शुभ माना जाता है। शिव भगवान को बेलपत्र बेहद ही प्रिया हैं और यहीं वजह है कि लोग इन्हें बेलपत्र चढ़ाया करते हैं। पूजा के अलावा बेलपत्र की मदद से कई रोगों को भी दूर किया जा सकता है और ये एक रामबाण जड़ी बूटी है।

बेलपत्र के साथ जुड़े गजब के फायदे

बालों का झड़ना हो बंद

बाल झड़ने की समस्या इन दिनों आम बात बनती जा रही है और कई लोग इस समस्या से परेशान रहते हैं। अगर आपके बाल भी अधिक झड़ते हैं तो आप बेलपत्र का सेवन कर लें। रोजाना कुछ दिनों तक रोज एक बेलपत्र खाने से बालों का झड़ना बंद हो जाएगा और नए बाल उगना शुरू हो जाएंगे।

मुंह के छाले हो सहीं

बेलपत्र के पेड़ पर लगने वाले फल को बेल कहा जाता है और बेल की मदद से मुंह के छालों को सही किया जा सकता है। मुंह में छाले होने पर आप बेल का फल लेकर उसे अच्छे से साफ कर लें। फिर इस फल के गूदे को निकाल लें और इसे पानी में डालकर उबाल लें। इस पानी को ठंडा कर लें। जब ये पानी ठंडा हो जाए तो इस पानी से कुल्ला कर लें। कुल्ला करने से मुंह के छाले सही हो जाएंगे और दर्द की शिकायत से भी राहत मिल जाएगी।

सांस से जुड़ी बीमारियां हो दूर

बेल की मदद से सांस से जुड़ी कई बीमारियों को भी सही किया जा सकता है। जिन लोगों को सांस संबंधित रोग हैं वो लोग बेल के पत्तों का रस पीया करें। बेल के पत्तों का रस पीने से सांस से जुड़ी बीमारियां सही हो जाती हैं। आप कुछ बेल के पत्ते लेकर उन्हें साफ कर लें। फिर इन पत्तों को पानी में उबाल लें। इस पानी को छान लें और इस पानी का सेवन  नियमित रूप से करें।

खून हो साफ

खून साफ ना होने पर चेहरे पर दाने होने लग जाते हैं। अगर आपका खून भी अशुद्ध है तो आप बेल फल का सेवन करें। बेल फल के रस को शहद के साथ खाने से खून साफ हो जाता है और दानों की समस्या से राहत मिल जाती है।

खुजली करे दूर

शरीर में खुजली की समस्या होने पर आप बेल पत्र का रस पी लें। बेल पत्र का रस पीने से खुजली की समस्या से राहत मिल जाती है। आप एक चम्मच बेल के पत्तों के रस के अंदर थोड़ा सा जीरा मिला लें और इस मिश्रण को दिन में तीन बार पीएं।

 दुर्गंध करे दूर

शरीर से दुर्गंध आने पर आप बेल पत्र का रस शरीर पर लगा लें। बेल पत्र का रस शरीर पर लगाने से शरीर से दुर्गंध आना बंद हो जाएगी। बेल पत्र का रस लगाने के अलावा आप चाहें तो इसके पानी से नहा भी सकते हैं। आप दो लीटर पानी में बेल पत्र डालकर इस पानी को उबाल लें। जब ये पानी उबल जाए तो गैस बंद कर दें और इस पानी को छान कर नहाने के पानी के साथ मिल लें। इस पानी से नहाते ही दुर्गंध दूर हो जाएगी।

Back to top button