दिलचस्प

जुड़वा बच्चों के माता-पिता हैं टीवी के ये मशहूर सितारे, एक बने हैं सरोगेसी की मदद से पेरेंट्स

माता-पिता बनना किसी के लिए भी सौभाग्य की बात होती है. यही खुशी दोगुनी हो जाती है जब आप जुड़वा बच्चों के मां-बाप बनते हैं. टीवी इंडस्ट्री में कुछ स्टार्स ऐसे मौजूद हैं जो जुड़वा बच्चों के माता-पिता हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपको ऐसे ही कुछ टीवी सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो जुड़वा बच्चों के पेरेंट्स हैं.

कृष्ण अभिषेक

कॉमेडियन कृष्णा और उनकी पत्नी कश्मीर शाह भी सरोगेसी की मदद से मां-बाप बने हैं. बता दें, कश्मीरा ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने कई बार कंसीव करने की कोशिश की लेकिन हर बार नाकामयाब रहीं. बाद में उन्होंने सरोगेसी की मदद से पेरेंट्स बनने का फैसला किया. आज कृष्णा और कश्मीरा जुड़वा बच्चों के पेरेंट्स हैं.

करणवीर बोहरा

करणवीर बोहरा का भी नाम टीवी इंडस्ट्री में काफी मशहूर है. पिछले साल बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट करणवीर ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. करणवीर बोहरा ने साल 2006 में टीजे सिद्धू से शादी की और शादी के बाद उनकी दो जुड़वा बेटियां हुईं. करणवीर कई बार अपनी बेटियों के साथ नजर आते हैं. उनकी दोनों बेटियां काफी क्यूट हैं.

हितेन तेजवानी

साल 2001 में एकता कपूर के सीरियल ‘कुटुंब’ के दौरान हितेन और गौरी की पहली मुलाकात हुई थी. शुरुआत में दोनों एक-दूसरे को बिलकुल पसंद नहीं करते थे लेकिन धीरे-धीरे उन्हें एक-दूसरे का साथ पसंद आने लगा. दोनों ने साथ साल 2004 में ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ सीरियल में दोबारा काम किया और इसी सीरियल की शूटिंग के दौरान दोनों ने शादी करने का फैसला किया. शादी के बाद गौरी भी दो जुड़वा बच्चों की मां बनी जिसमें एक बेटा और एक बेटी है.

किंशुक महाजन

किंशुक छोटे पर्दे के एक जाने माने अभिनेता हैं. स्कूल दिनों में वह दिव्या गुप्ता नाम की एक लड़की को अपना दिल दे बैठे थे. लेकिन एक्टिंग के लिए उन्हें मुंबई आना पड़ा. यहां आकर उन्हें काम मिला और वह ‘विदाई’ और ‘सपना बाबुल का’ जैसे सीरियल में काम करके स्टार बन गए. साल 2012 में उन्होंने अपनी बचपन की दोस्त दिव्या से शादी की. शादी के कुछ सालों बाद किंशुक और दिव्या जुड़वा बच्चों के मां-बाप बने.

सौरभ राज जैन

सौरभ टीवी के कई लोकप्रिय शोज में काम कर चुके हैं. महाभारत शो में कृष्ण का किरदार निभाकर वह घर-घर में मशहूर हो गए थे. आपको बता दें इन दिनों सौरभ अपनी पत्नी रिद्धिमा के साथ नच बलिये 9 में नजर आ रहे हैं. शादी के 10 साल बाद सौरभ और रिद्धिमा जुड़वा बच्चों के माता-पिता बने.

सारा आफरीन खान

सारा आफरीन खान ज़ीटीवी के मशहूर सीरियल ‘जमाई राजा’ में नजर आई थीं. हाल ही में सारा ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि सारा दो जुड़वा बेटियों की मां बनी हैं. बता दें, सारा आफरीन खान के पति का नाम अली मर्चेंट है. जी हां, ये वही अली मर्चेंट हैं जिन्होंने बिग बॉस में टीवी एक्ट्रेस सारा खान के बॉयफ्रेंड के तौर पर सुर्खियां बटोरी थीं.

पढ़ें- स्मृति ईरानी ने शेयर की इस मॉडल की संघर्ष की कहानी, वीडियो देख हो जाएंगे इमोशनल

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.  

Back to top button
?>
slot gacor slot demo
https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/200/ https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/scatter-hitam/