चुटकुले

पति बाल कटवा के आया और बोला देख भाग्यवान मैं तुम से 10 साल छोटा लग रहा हूँ, पत्नी बोली..

हंसी की दुनियां में आप सभी का एक बार फिर से स्वागत हैं. ये वो जगह हैं जहाँ आपको ढेर सारे चुट्कुलें रोजाना पढ़ने को मिलते हैं. इन जोक्स को आप तक लाने के पीछे हमारा बस यही मकसद हैं कि हम आपकी लाइफ में ढेर सारी खुशियाँ लाना चाहते हैं. जोक्स एंटरटेनमेंट का सबसे सस्ता और अच्छा माध्यम हैं. इसे पढ़ने में कोई ख़ास पैसे खर्च नहीं होते हैं. इन्हें आप अपने स्मार्टफोन में बड़ी आसानी से कहीं भी पढ़ सकते हैं. सबसे बढ़िया चीज हैं कि इससे एंटरटेन होने में कोई ज्यादा समय बर्बाद नहीं होता हैं. बस कुछ मिनट में इन्हें पढ़ आपके चेहरे पर ढेर सारी मुस्कान आ सकती हैं. यही इस जोक की खासियत हैं. और यही वो वजह हैं जो हम आए दिन आपके लिए इन्हें लेकर आते हैं. तो चलिए फिर बिना किसी परेशानी के इन्हें पढ़ लेते हैं.

मीता (सीमा से)- तुम्हारी हैदराबाद यात्रा कैसी रही?
सीमा (मीता से)- अरे क्या बताऊं। रास्ते में मेरे पति पानी लेने उतरे और गाड़ी चल दी। वह स्टेशन पर ही रह गये।
मीता (सीमा से) मैं समझ रही हूं तुम्हारी पीड़ा। इतने लंबे सफर में तुम्हें प्यासा ही रहना पड़ा।

पत्नी ने उलाहने भरे स्वर में कहा, ‘अगर तुम अक्ल से काम लेते तो हर महीने इतनी बचत कर लेते कि मेरे लिए कम से कम दो साड़ियां अवश्य खरीद लेते।‘
पति ने मुस्कुरा के जवाब दिया। ‘अगर मैं अक्ल से काम लेता तो मुझे साड़ियो को खरीदने की कभी नौबत ही नहीं आती।‘

आज कल कानून बड़ा सख्त है! हर चौराहे पर हेलमेट चैकिंग हो रही है!
चाचा घर आए तो उनके हेलमेट का शीशा सुर्ख लाल था, शर्ट पर भी लाल धब्बे थे!
ये देख कर सब घबरा गए! तत्काल दो लोग सहारा देकर घर के भीतर ले गए! बिजली नहीं थी तो एक जना पंखा झलने में लग गया! एक ने जूते मोजे उतारना शुरू किया!
सब सदमे में थे इतना खून?
चाचा से पूछा कि क्या हुआ? कोई बड़ी दुर्घटना हो गयी क्या? कहीं गिर-गिरा गए क्या?
चाचा बोले, “नहीं रे… प्रेक्टिस नहीं है न हेलमेट पहनने का तो पान थूकते वक़्त भूल गए कि शीशा बन्द है!

बस में बैठे एक साहब को बार-बार छीक आ रही थी लेकिन हर बार वे उसे जबरदस्ती रोक लेते थे। उनकी हालत देखकर बगल में बैठे एक सज्जन ने उनसे कहा, ‘आप एक बार कायदे से छींक क्यों नहीं लेते?‘
‘कैसे छीकूं…. मेरी बीवी ने मुझसे कहा था कि जब आपको छींक आए तो समझना कि मैं तुम्हें याद कर रही हूं और जल्द ही तुम्हें अपने पास बुलाने वाली हूं।‘ साहब बोले।
‘तो इसमें दिक्कत क्या है?‘ बगल वाले सज्जन ने फिर पूछा।
‘अब क्या बताऊं, असल में मेरी बीवी को मरे दो साल हो गए है और फिलहाल मैं मरकर उसके पास नहीं जाना चाहता।‘

शीला ( रमा से)- तुम्हारे हसबैंड पाइप से चढ़कर ऊपर अपने घर में क्यों जा रहे है?
रमा (शीला से)- जब तक इनकी टांग का प्लास्टर खुल न जाए, डॉक्टर ने इन्हें सीढ़ियां चढ़ने उतरने से मना किया है।

पति बाल कटवाकर घर लौटा और पत्नी से बोला 
पति : देखो मैं तुमसे 10 साल छोटा लग रहा हूँ या नहीं?
पत्नी : मुंडन करवा लेते तो ऐसा लगता कि अभी -अभी पैदा हुए हो

Back to top button
?>
slot gacor slot demo
https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/200/ https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/scatter-hitam/