समाचार

भारतीय सेना ने दी पाक को चेतावनी, कहा ना आए बाज तो दिया जाएगा कड़ा जवाब

जम्मू-कश्मीर राज्य से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान कश्मीर घाटी में तनाव फैलाने की कोशिशों में लगा हुआ है और कश्मीर की शांति को खराब करने के लिए एलओसी पर आतंकियों को सक्रिय कर रहा है। पाकिस्तान की और से कश्मीर में हालात बिगाड़ने की साजिश का खुलासा लश्कर के दो आतंकवादियों ने किया है। इन दोनों पाकिस्तानी आतंकवादियों को हाल ही में सेना ने कश्मीर से पकड़ा है और इसने पूछताछ करने पर इन्होंने सेना को बताया है कि एलओसी पर आतंकियों के लांचिंग पैड पूरी तरह तैयार हैं और पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी आइएसआइ  कश्मीर में हालात बिगाड़ने की साजिश कर रहा है।

पाकिस्तान देश को दी चेतावनी

चिनार कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लो ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए पाकिस्तानी सेना को चेतावनी देते हुए कहा है, अगर पाकिस्तान की और से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जाता है या आतंकियों की घुसपैठ भारत में करवाई जाती है, तो इस बार पाक को कड़ा जवाब दिया जाएगा। केजेएस ढिल्लो ने अपने बयान में आगे कहा कि पाकिस्तान को 1971 को याद रखना चाहिए।

मीडिया से बात करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लो ने कई तरह का चौंकाने वाले खुलासे करते हुए कहा कि पाकिस्तानी सेना और आइएसआइ जम्मू कश्मीर की शांति को बिगाड़ने की कोशिश में लगा हुआ है। ये लोग बड़े पैमाने पर खून खराबा करना चाहती है और पाकिस्तान सेना आतंकियों को एलओसी पार करा रही है।  लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लो ने बताया कि हाल ही में 21 अगस्त को सेना की और से गुलमर्ग सब सेक्टर से दो लश्कर के आतंकियों पकड़े गए थे जिनका नाम खलील अहमद और मोहम्मद नाजिम है। ये दोनों पाकिस्तान के रावलपिंडी के रहने वाले हैं और इन्हें पाकिस्तान सेना की और से ट्रेनिंग दी गई है।

पांच अगस्त से हर रोज हो रही घुसपैठ की कोशिश

कोर कमांडर ने बताया कि पाकिस्तान की और से उत्तरी कश्मीर, जम्मू संभाग के राजौरी-पुंछ सेक्टर में आतंकवादियों की घुसपैठ करवाने की कोशिशें की जा रही हैं। भारतीय सेना ने ये कोशिश नाकाम करवा दी हैं और कई घुसपैठिए को मार गिरा है। कोर कमांडर के अनुसार एलओसी पर कई आतंकवादी मारे गए हैं। जबकि भारतीय सेना की और से की गई कार्रवाई के बाद कई आतंकवादी पाकिस्तानी चौकियों में वापस भाग गए।

पाकिस्तान के एजेंट कर रहे हैं कत्ल

अपने बयान में कोर कमांडर ने कहा कि हाल ही में श्रीनगर के सौरा इलाके में इसरार नामक एक युवक की मौत हो गई थी और इस युवक को पाकिस्तान के एजेंट ने मारा था। कोर कमांडर केजेएस ढिल्लो ने कहा कि एक महीने के अंदर ही श्रीनगर के पांच नागरिक को मारे गए हैं और इनका कत्ल पाकिस्तानी एजेंटों और आतंकियों द्वारा किया गया है। ताकि वो घाटी का माहौल खराब कर सकें।

केजेएस ढिल्लों ने श्रीनगर के छात्रों को संबोधित करते हुए उनको उनके भविष्य के लिए शुभकामाएं दी और युवकों से अपील की कि वो ड्रग्स और बंदूकों से दूर रहें। अपना ध्यान केवल अपनी पढ़ाई पर ही लगाएं और अपना भविष्य बनाएं।

Back to top button