बॉलीवुड

दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता बने अक्षय कुमार, कई हॉलीवुड एक्टर्स को छोड़ा पीछे

अक्षय कुमार बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्हें हर उम्र का दर्शक पसंद करता है. वह हर बार अपनी फिल्मों से लोगों को चौंका देते हैं. उनकी हर फिल्म का कांसेप्ट अलग होता है और वह हमेशा यही कोशिश करते हैं कि दर्शकों को कुछ नया दे सकें. अक्षय आजकल सामाजिक मुद्दों पर ज्यादा फिल्में बना रहे हैं. हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई उनकी फिल्म ‘मिशन मंगल’ ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. अक्षय की फिल्म हिट होने से उनके फैंस के बीच काफी खुशी का माहौल है. ऐसे में आज के इस पोस्ट में हम उनके फैंस लिए एक और खुशखबरी लेकर आये हैं जिसे सुनकर वह खुशी से उछल उठेंगे. बता दें, हाल ही में फोर्ब्स ने दुनिया के सबसे हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट जारी की है और आपको जानकर हैरानी होगी कि अक्षय ने इस लिस्ट में अपनी जगह बना ली है.

जी हां, आपको बता दें कि अक्षय कुमार का नाम दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में शामिल हो गया है. अक्षय एकमात्र ऐसे भारतीय अभिनेता हैं जिन्हें टॉप 10 की लिस्ट में जगह मिली है. पिछले साल फिल्म ‘पैडमैन’ के लिए अक्षय को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. जानकारी के लिए बता दें कि दुनिया के सबसे हाईएस्ट पेड एक्टर्स ऑफ़ 2019 (सर्वाधिक मेहनताना पाने वाले अभिनेता) की सूची में अक्षय कुमार ने चौथा रैंक हासिल किया है. फोर्ब्स डॉट कॉम की लिस्ट के अनुसार अक्षय ने इस साल 6.5 करोड़ डॉलर की कमाई की है. कमाई के मामले में अक्षय के कई हॉलीवुड स्टार्स को पीछे छोड़ दिया है. फिल्म क्रिटिक और जर्नलिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके यह जानकारी लोगों के साथ शेयर की है. आईये एक नजर डालते हैं टॉप 10 की लिस्ट पर.

ये हैं 2019 के विश्व के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 10 एक्टर्स

1. ड्वेन जॉनसन- 8.94 करोड़ डॉलर

2. क्रिस हेम्सवर्थ- 7.64 करोड़ डॉलर

3. रॉबर्ट डाउनी जूनियर- 6.6 करोड़ डॉलर

4. अक्षय कुमार- 6.5 करोड़ डॉलर

5. जैकी चैन- 5.8 करोड़ डॉलर

6. ब्रैडली कूपर- 5.7 करोड़ डॉलर

7. एडम सैंडलर- 5.7 करोड़ डॉलर

8. क्रिस इवांस- 4.35 करोड़ डॉलर

9. पॉल रुड- 4.1 करोड़ डॉलर

10. विल स्मिथ- 3.5 करोड़ डॉलर

पढ़ें ट्विंकल खन्ना ने शेयर की स्कूल के दिनों की ग्रुप फोटो, क्या एक्ट्रेस को पहचान पाएं आप?

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.

Back to top button