राशिफल

बड़े स्पेशल होते हैं इस राशि के हस्बैंड, बीवी के लिए करते हैं ये ख़ास काम

जब भी लड़की शादी के लायक हो जाती हैं तो उसके घर वाले एक अच्छा रिश्ता ढूँढने लगते हैं. ऐसे में लड़की के मन में टेंशन हो जाती हैं. उसे लगता हैं कि यदि उसे अच्छा और सही लड़का नहीं मिला तो उसी जिंदगी बर्बाद भी हो सकती हैं. शादी करते समय पति का नेचर सबसे अधिक माये रखता हैं. अच्छा लुक और पैसा तो कुछ ही दिन भाता हैं, लेकिन पति का व्यवहार ही खराब हो तो उसके साथ रहने का मन नहीं करता हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको कुछ ऐसी राशियाँ बताने जा रहे हैं जिनके जातक पतियों में कुछ खास खूबियाँ होती हैं. इन खूबियों की वजह से ये एक स्पेशल पति बनते हैं. इनसे शादी कर आप खुश रहेंगे. तो चलिए फिर बिना किसी देरी के इनके बारे में जान लेते हैं.

मेष:

इस राशि के पति रिश्ते की अहमियत को अच्छे से समझते हैं. इनके लिए शादी का मतलब साथ जन्मों का बंधन होता हैं. ये पूरी जिंदगी अपनी बीवी से वफादार रहते हैं. उन्हें बहुत सारा प्यार देते हैं. इनसे शादी करने वाली लड़की बहुत लक्की होती हैं. उन्हें शादी के बाद अधिक दुखो या लड़ाई झगड़ो का सामना नहीं करना पड़ता हैं.

मिथुन:

ये थोड़े रोमांटिक टाइप के पति होते हैं. ये अपनी बीवी से बहुत मोहब्बत करते हैं. इनके बीच चाहे जितनी भी लड़ाई हो ये प्यार से अपनी रूठी बीवी को मना ही लेते हैं. इनसे शादी करने का एक फायदा ये भी हैं कि यह पत्नी से हमेशा दबकर रहते हैं. उसके गुस्से या जिद के आगे जल्दी पिघल जाते हैं. यह अपनी पत्नी की जरूरतों का भी पूर्ण ख्याल रखते हैं.

सिंह:

इस राशि के हस्बैंड अपनी वाइफ को लेकर बहुत प्रोटेक्टिव होते हैं. ये उसकी हर तरह से रक्षा करते हैं. अपनी बीवी की खुशियों के लिए यह किसी भी हद तक जा सकते हैं. इनका लाइफ में यही उद्देश्य होता हैं कि इनकी बीवी और परिवार सुखी रहे. इन्हें कभी किसी चीज की कोई कमी नहीं हो.

मकर:

इस राशि वाले पति भाग्य के धनी होते हैं. इनकी किस्मत इतनी चमकदार होती हैं कि इसका लाभ बीवी को भी मिलता हैं. इनसे शादी कर उसकी किस्मत चम जाती हैं. जिन लड़कियों के पीछे हमेशा दुर्भाग्य रहता हैं उन्हें मकर राशि के जातकों से शादी कर लेनी चाहिए. उनका जीवन सवर जाता हैं.

कुंभ:

ये लोग अपनी बीवी के चेहरे पर कभी उदासी नहीं आने देते हैं. पत्नी के आंसू निकल जाए तो इनसे देखा नहीं जाता हैं. इनकी यही कोशिश रहती हैं कि ये अपनी बीवी को सदा खुश और मुस्कुराता हुआ रखे. इस काम में इनका फनी नेचर बड़ा योगदान करता हैं. ये काफी स्मार्ट भी होते हैं जिसके चलते इनके घर तरक्की भी जल्दी होती हैं.

नोट: ये सभी बातें इस राशि के 72 फीसदी लोगो पर ही लागू होती हैं. शायद बाकी के लोगो में ये खूबियाँ ना हो.

यदि आपको ये जानकारी पसंद आई तो इसे दूसरों के साथ शेयर करना ना भूले, ताकि वे भी इससे लाभान्वित हो सके.

Back to top button
?>