बॉलीवुड

नेहा कक्कड़ ने पोस्ट की छोटी ड्रेस वाली फोटो, लोग बोले- इतनी क्यूट हो मन करता हैं दोनों..

बॉलीवुड की दुनियां की युवा गायिका नेहा कक्कड़ बहुत सारे लोगो की फेवरेट हैं. नेहा ने बहुत कम समय में ही इंडस्ट्री में ढेर सारा नाम कमाया हैं. नेहा जो भी गाना गाती हैं वो फटाफट हिट हो जाता हैं. उनके गाए हुए गाने सबकी जुबान पर चढ़ जाते हैं. वे काम भी इतना ज्यादा करती हैं कि हर दूसरी या तीसरी फिल्म में उनका गाया कोई गाना होता हैं. फिर सोशल मीडिया की बात की जाए तो यहां भी नेहा का बहुत बोलबाला रहता हैं. नेहा के गाने के अलावा उनकी क्यूट तस्वीरें भी इंटरनेट पर वायरल होती रहती हैं. नेहा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं. यहां उनके फैंस को नेहा से जुड़ी लाइफ की सारी अपडेट्स भी मिल जाती हैं. नेहा अपने जीवन में होने वाली कई घटनाओं को भी सोशल मीडिया पर अपने प्रसंशको के साथ शेयर करती रहती हैं.

 

View this post on Instagram

 

On the streets of #Vancouver ♥️ Waiting for #HauliHauli to release #Tomorrow! ? . . #NehuDiaries #NehaKakkar #DeDePyarDe . ? @themediatronic @manaskhuman

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on

मसलन नेहा ने जो हाल ही में दो गाने सॉरी सॉन्ग और ओ साकी साकी गाया था ये दोनों ही बड़े हिट साबित हुए थे. ऐसे में नेहा ने इस गाने को पसंद करने के लिए फैंस को धन्यवाद भी कहा था. सिर्फ प्रोफेशनल ही नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजे भी नेहा सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. मसलन कुछ महीनो पहले जब उनका हिमांशु कोहली से ब्रेकअप हुआ था तो उन्होंने अपना दिल का दर्द ऑनलाइन बयां किया था. उनकी वो पोस्ट भी बहुत वायरल हुआ था. हालाँकि अब नेहा उस गम से उबर चुकी हैं और अपनी लाइफ फुल एन्जॉय कर रही हैं.

हाल ही में नेहा ने अपने फैंस के साथ एक और तस्वीर साझा कि हैं जिसमे वे बहुत ही शार्ट स्कर्ट पहने नज़र आ रही हैं. हालाँकि इस ड्रेस में भी नेहा कहीं से कहीं तक वल्गर नहीं लग रही हैं. बल्कि वो अपने इस लुक में बहुत ही प्यारी और क्यूट दिखाई दे रही हैं. नेहा अक्सर अपनी क्यूटनेस के लिए जानी जाती हैं. उनका छोड़ा सा कद और चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान सबका दिल जित लेती हैं. अपनी इस तस्वीर में भी कुछ ऐसा ही हाल हैं. नेहा के चेहरे की मुस्कान इस फोटो का सबसे बड़ा आकर्षण हैं. नेहा ने इस फोटो में गुलाबी फ्लावर प्रिंट वाला ब्लैक स्कर्ट पहना हुआ हैं. नेहा की ये तस्वीर लंदन की हैं.

इस तस्वीर को शेयर करते हुए नेहा ने लिखा हैं कि “मेरे दोनों लेटेस्ट गाने सॉरी सॉन्ग एवं ओ साकी साकी को पसंद करने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया. मुझे आप सभी से प्यार हैं. दिल से आप सभी को लव यू.

नेहा कि ये तस्वीर अब उनके फैंस को बहुत ही पसंद आ रही हैं. इसे अब तक 12 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. कमेंट्स की बात करे तो इसमें नेहा की तारीफ़ की बरसात सी हो गई हैं. मसलन एक यूजर लिखता हैं “बहुत ही सुंदर लग रही हो.” फिर दूसरा कहता हैं “ओह माय गॉड! आखिर तुम इतनी क्यूट कैसे लग सकती हो. तुम्हे ढेर सारा प्यार” इसके अलाव और भी कई लोग कमेंट करते हैं जिसमे से ज्यादातर का कहना हैं कि नेहा तुम बेहद क्यूट लग रही हो. एक ने तो ये भी लिखा कि नेहा आपको जो लोगो का प्यार मिल रहा हैं आप उसके बराबर हकदार हो. एक यूजर लिखती हैं कि “तुम इतनी क्यूट हो कि मन करता हैं तुम्हारे दोनों गाल खीच लू.

Back to top button