दिलचस्प

सामने आई ‘नच बलिये-9’ की कंटेस्टेंट लिस्ट, इस बार फ्लोर पर डांस का जादू बिखेरेंगे ये 10 सितारे

नच बलिये स्टार प्लस पर आने वाला एक रियलिटी डांस शो है. ये शो भारतीय टेलीविज़न का सबसे बड़ा डांसिंग शो है. 8 सीजन सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद अब मेकर्स सीजन 9 ला रहे हैं. जल्द ही टीवी पर एक बार फिर नच बलिये 9 शुरू होने वाला है. शो को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. अब तक इस शो में मैरिड कपल्स या रियल लाइफ पार्टनर्स ही भाग लेते आये हैं. लेकिन इस बार कुछ हटके होने जा रहा है. अपने अलग कांसेप्ट की वजह से यह शो अभी से ही सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, इस बार शो में रियल लाइफ कपल्स के अलावा एक्स कपल्स भी साथ डांस करते नजर आएंगे. ऐसे में शो में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आ गयी है. आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि नच बलिये सीजन 9 में कौन सा सितारा अपने डांस का जादू बिखेरने को तैयार है.

उर्वशी ढोलकिया और एक्स बॉयफ्रेंड अनुज सचदेव

कोमोलिका के किरदार से घर-घर में मशहूर हुईं उर्वशी ढोलकिया शो में अपने एक्स बॉयफ्रेंड अनुज सचदेव के साथ नजर आएंगी.

फैजल खान और मुस्कान कटारिया

झलक दिखला जा और डांस इंडिया डांस के विजेता फैजल खान भी अपनी गर्लफ्रेंड मुस्कान कटारिया के साथ शो में डांस करेंगे.

अनीता हसनंदानी और रोहत रेड्डी

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी अपने पति रोहित रेड्डी के साथ शो में थिरकेंगी.

गीता फोगाट और पवन कुमार

कॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड मैडल जीतने वाली गीता फोगाट शो में अपने पति पवन कुमार के साथ नजर आएंगी.

सौरभ जैन और रिद्धिमा जैन

अभिनेता सौरभ राज जैन अपनी पत्नी रिद्धिमा के साथ कदम से कदम मिलाते दिखेंगे. सौरभ महाभारत में कृष्ण का रोल निभा चुके हैं.

शांतनु महेश्वरी और नित्यामी

नच बलिये के लिए बिग बॉस का ऑफर ठुकरा चुके एक्टर/डांसर शांतनु महेश्वरी अपनी गर्लफ्रेंड नित्यामी के साथ डांस का जलवा बिखेरेंगे.

श्रद्धा आर्य और आलम मक्कर

टीवी अभिनेत्री श्रद्धा आर्य भी अपने एक्स बॉयफ्रेंड आलम मक्कर के साथ शो में नजर आएंगी.

विंदु दारा सिंह और डिना

दारा सिंह के बेटे विंदु दारा सिंह भी अपनी खूबसूरत पत्नी के साथ शो में जलवा दिखाने को तैयार हैं. इससे पहले विंदु बिग बॉस में भी नजर आ चुके हैं.

रोशेल राव और कीथ सिकेरा

हाल ही में शादी के बंधन में बंधे रोशेल राव और कीथ सिकेरा नच बलिये 9 में एक साथ दिखेंगे. इस कपल ने बिग बॉस शो में भी खूब सुर्खियां बटोरी थी.

विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली

चंद्रकांता में एक साथ काम कर चुके एक्स कपल विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली भी शो में साथ नजर आएंगे.

पढ़ें तो इस वजह से नच बलिए सीजन 9 में एक साथ एक्स कपल्स को साथ ला रहे हैं सलमान खान

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.

Back to top button
?>