दिलचस्प

WC के बाद इंडियन टीम में बड़े बदलाव के आसार, कोहली-धोनी समेत इन खिलाड़ियों को मिला आराम

विश्व कप 2019 में खिताब से चूकने वाली भारतीय क्रिकेट टीम अगस्त के पहले सप्ताह में ही वेस्टइंडीज का दौरा करेगी, जिसके लिए टीम की घोषणा 19 जुलाई को होगी। वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में कई बड़े बदलाव किये जा सकते हैं, जिसमें कोहली और धोनी का नाम भी प्रमुखता से लिया जा रहा है। जी हां, वेस्टइंडीज जाने वाली भारतीय टीम में वर्ल्ड कप खेलने वाले कई खिलाड़ी नहीं दिखेंगे, जिनकी जगह कई नए चेहरे शामिल किए जाएंगे। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?

वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने से सिर्फ दो कदम दूर रहने वाली भारतीय टीम अब वेस्टइंडीज में तिरंगा लहराने के लिए तैयार हो चुकी है, जिसकी घोषणा 19 जुलाई को होगी। 19 जुलाई को चयनकर्ता वेस्टइंडीज जाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा करेगी, जिसमें कई नए चेहरे के शामिल होने की खबर मिल रही है। इतना ही नहीं, इस सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को भी आराम दिया जा सकता है, जिनकी जगह रोहित शर्मा कप्तानी कर सकते हैं, लेकिन फिलहाल इसकी सिर्फ अटकलें लगाई जा रही हैं।

इन खिलाड़ियों को मिलेगा आराम

आईपीएल के बाद वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाड़ियों में से कुछ खिलाड़ियों को अगले कुछ मैचों के लिए आराम दिया जाएगा, ताकि वे एक फ्रेश माइंड से टीम में वापसी कर सके। इस कड़ी में पहला नाम विराट कोहली का आया है। चयनकर्ता चाहते हैं कि विराट कोहली को वेस्टइंडीज दौरे पर न ले जाया जाए, क्योंकि उन्हें आराम की ज़रूरत है। विराट कोहली के अलावा जसप्रीत बुमराह भी वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जाएंगे, जोकि इस समय भारतीय टीम की लाइफलाइन हैं। इन सबके अलावा महेंद्र सिंह धोनी को भी आराम दिया जा सकता है। इतना ही नहीं, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो सकता है।

इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

यदि विराट कोही, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और महेंद्र सिंह धोनी टीम में शामिल नहीं होंगे, तो इनकी जगह कई नये चेहरे दिखाई देंगे, जिसमें कुछ खिलाड़ियों के नाम पर चर्चाएं चल रही हैं। इन खिलाड़ियों में दीपक चाहर, खलील अहमद, नवदीप सैनी आवेश खान, राहुल चाहर, मयंक मारकंडे, श्रेयस गोपाल, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर का नाम शामिल है। सूत्रों की माने तो इन खिलाड़ियों में से कुछ खिलाड़ियों को टीम में जगह दी जा सकती है।

3 अगस्त से शुरु होगा वेस्टइंडीज दौरा

विश्व कप में सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद भारतीय टीम अब वेस्टइंडीज में 3 से 14 अगस्त तक 3 टी-20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इसके अलावा 22 अगस्त से टेस्ट सीरीज की भी शुरुआत होगी, जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह के वापसी की उम्मीद जताई जा रही है। खैर, वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले सीरीज में एक नई भारतीय टीम दिखेगी, जिसमें युवा प्रतिभा को निखारने की कोशिश की जा रही है।

Back to top button
?>