बॉलीवुड

कहर ढाने लगीं हरियाणा की सपना चौधरी, इनका लेटेस्ट लुक देख कर यकीन नहीं होगा

हरियाणा की शान सपना चौधरी अक्सर अपने किसी ना किसी ना कारनामें के लिए सुर्खियां बटोरती हैं। रिएलिटी शो से लेकर फिल्मों तक का सपना ने अपना बेहतरीन सफर तय किया जो बिना किसी गॉडफादर के यहां तक पहुंची। कभी सिर्फ हरियाणा में अपनी पहचान बनाने वाली सपना चौधरी आज पूरे भारत के साथ कुछ देशों में भी पहचानी जाती हैं। अब वे अपनी लेटेस्ट तस्वीरों के लिए सुर्खियों में आई हैं और कहर ढाने लगीं हरियाणा की सपना चौधरी, जानिए इसके बारे में..

कहर ढाने लगीं हरियाणा की सपना चौधरी

हरियाणा की पॉपुलर डांसर सपना चौधरी के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है और अब वे सपना चौधरी सोशल मीडियाहरियाणा की पॉपुलर डांसर सपना चौधरी के चाहने वालों की लंबी लिस्ट है. सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उन्होंने अपनी एक सेक्सी फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इस फोटो में सपना चौधरी का ग्लैमरस लुक देखकर आपके भी होश उड़ सकते हैं। तस्वीर शेयर करते हुए सपना चौधरी ने लिखा है, ‘पॉजिटिव माइंड, पॉजिटिव वाइव्स’. इस तस्वीर को देखकर आपको यही लगेगा कि पैसा इंसान को बहुत बदल देता है और वे यहां तक अपनी मेहनत से ही आई हैं जिसका फल उन्हें मिला। देखिए इनकी लेटेस्ट तस्वीर-

 

View this post on Instagram

 

positive Mind positive Vibes positive Life ? @himanshubabbarphotography #desiqueen #thankgod #positivevibes #takecare #thaknamnahai?? #workholic

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on


सपना चौधरी के लुक में काफी बदलाव आ गया है और देसी दिखने वाली सपना चौधरी आज बेहद ग्लैमरस हो गई हैं. अपने फिगर से लेकर अपने लुक पर सपना चौधरी काफी ध्यान देने लगी हैं। सपना चौधरी का हाल ही में एक वर्कआउट वीडियो भी सामने आया था. सपना चौधरी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है। इस तस्वीर को बहुत से लोगों ने शेयर किया है और उन्हें अच्छी-अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।

बिग बॉस से हुई ज्यादा फेमस

सपना चौधरी ने बिग बॉस- 11 में एंट्री ली और टॉप-5 तक बेहतरीन खेला लेकिन बाद ये एलिमिनेट हो गईं। सलमान खान के इस शो में विजेता तो शिल्पा शिंदे बनीं लेकिन सपना चौधरी ने इनका दिल जीत लिया। हरियाणा से लेकर देश के कोने-कोने में सपना ने पहचान बना ली और इस शो से बाहर जाते ही सपना चौधरी को कुछ फिल्मों में डांस नंबर करने करके लोगों का दिल जीत लिया। सपना को हरियाणवी से लेकर पंजाब, भोजपुरी और बॉलीवुड फिल्मों में काम करने का मौका मिल गया। सपना ने दोस्ती के साइड इफेक्ट नाम की फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया और इसके बाद अब उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर लिया है।

Back to top button