अध्यात्म

राशि अनुसार जानें अपने अंदर छिपी कमजोरी, आप की राशि बताएगी आप की बुराई

हर इंसान के अंदर कुछ खूबियां होती हैं तो वहीं कुछ कमजोरियां भी होती हैं. कोई भी व्यक्ति परफेक्ट नही होता हैं. हालाँकि यदि हमें अपनी कमजोरियों का अच्छे से ज्ञान हो और हम उसे स्वीकार कर उस पर काम करना शुरू कर दे तो आपको जीवन में सफलता हासिल करने से कोई नहीं रोक पाएगा. व्यक्ति अपनी कमजोरियों को छिपता हैं. लेकिन आपको अपनी कमजोरी को ताकत में बदलने की कोशिश करते रहना चाहिए. ये कमजोरी जीवन के कई मोड़ पर आपके सामने बाधा बनकर खड़ी हो जाती हैं. ऐसे में इसे दूर करना अति आवश्यक हो जाता हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको आपकी राशि के आधार पर आपकी कमजोरियों से वाकिफ कराने जा रहे हैं.

मेष: इस राशि के जातक थोड़े आलसी होते हैं. ये किसी भी काम में लगातार अपना 100 प्रतिसत नहीं दे पाते हैं. इनके अंदर टेलेंट तो होता हैं लेकिन ये इसका पूर्ण रूप से उपयोग नहीं करते हैं. यदि ये अपना आलस छोड़ लाइफ में फोकस करने लगे तो सफलता इनके कदम चूमने में देर नहीं करेगी.

वृषभ: ये सही समय पर सही निर्णय नहीं ले पाते हैं. हमेशा कन्फ्यूज रहते हैं. इसकी वजह से इनके हाथ से कई अच्छे मौके निकल जाते हैं.

मिथुन: ये जीवन में आगे की प्रॉपर प्लानिंग नहीं करते हैं. ये वर्तमान में जीते हैं. योजनाओं की कमी की वजह से ये जीवन में ज्यादा तरक्की नहीं कर पाते हैं.

कर्क: इन्हें गुस्सा बड़ा जल्दी आ जाता हैं. गुस्से की वजह से ये लोगो के साथ रिश्ते नाते बिगाड़ लेते हैं. गुस्सा कई बार इनका नुकसान भी कर जाता हैं.

सिंह: इनके अंदर दूसरों के प्रति जलन की भावना बहुत होती हैं. ये जलन इन्हें डीमोटिवेट कर देती हैं. ये खुद की परफॉरमेंस पर फोकस नहीं कर पाते हैं.

कन्या: ये अपनी मर्जी के मालिक होते हैं. दूसरों की सलाह नहीं सुनते हैं. इन्हें लगता हैं ये हमेशा सही होते हैं. इस वजह कभी कभी मुंह की खा जाते हैं.

मकर: ये जीवन में जल्दी हार मान लेते हैं. एक बार भी असफलता मिल जाए तो मुंह लटका बैठ जाते हैं और दुबारा प्रयत्न नहीं करते हैं.

तुला: इन्हें खुद ओअर हद से ज्यादा आत्मविश्वास (ओवर कॉन्फिडेंस) होता हैं जो बाद में इन्हें महंगा पड़ जाता है.

धनु: ये हर काम जल्दबाजी में करते हैं. किसी भी निर्णय को लेने के पहले ज्यादा सोचते नहीं हैं. इस वजह से अक्सर हार का सामना करते हैं.

वृश्चिक: इनके सपने और सोच दोनों ही छोटी होती हैं. ये दूसरों की बातों में जल्दी आ जाते हैं. खुद के दिमाग का ज्यादा उपयोग नहीं करते हैं.

कुंभ: ये मतलबी होते हैं. हमेशा अपने ही बारे में सोचते हैं. दूसरों की फ़िक्र इन्हें कम ही होती हैं.

मीन: इन्हें अपने ऊपर विश्वास नहीं होता हैं. ये खुद की काबिलियत पर ही शक करते रहते हैं. इस वजह से जीवन में आगे नहीं बढ़ पाते हैं.

यदि आपके अंदर भी इनमे से कोई कमजोरी हैं तो उसे दूर करिए. आपको लाइफ में हमेशा खुद को बेहतर बनाते रहना हैं. इस तरह सफलता आपके कदम चूमेगी.

Back to top button