चुटकुले

मजेदार जोक्स: सगाई के बाद लड़की लड़के से कहती है, लड़की- अब लड़कियों को देखना बंद करो

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए इंटरनेट पर वायरल कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं. इन चुटकुलों को पढ़कर आप अपनी सारी टेंशन भूल जाएंगे और खुद को टेंशन फ्री महसूस करेंगे. तो फिर देर किस बात की है, चलिए पढ़ते हैं एक से बढ़कर एक चुटकुले.

जलते हुए रावण ने भीड़ से कहा…

रावण- सालो! तुम्हारी बीवी थोड़े ही उठायी थी

जो हर साल जलाते हो
.
.
भीड़ में से एक आदमी बोला…

“हमारी नहीं उठायी थी इसलिए ही तो जलाते हैं”

बहु के फस्ट अफेयर की बात सुनने के बाद

ससुर ने बहु को खूब पीटा.

दूसरे अफेयर की बात पता चली तो

पति ने खूब पीटा.

पर हर बार सास चुप रही क्योंकि “सास भी कभी बहु थी”

 

सास- शर्म नहीं आती तुम्हें जवाब देते हुए,

यही संस्कार दिए हैं तुम्हारी मां ने?

बहु- संस्कार! लेकिन वो आपने मांगे कहां थे?

शादी के पांच दिन पहले आपने जिन सामानों

की लिस्ट भिजवाई थी उसमें संस्कार तो कहीं नही लिखें थे.

आपकी मांग को पूरा करने के लिए जब मां ने अपने

गहने और जमीन गिरवी रखे,

तो मैंने उनके दिए हुए संस्कार भी गिरवी रख दिये!!

सास चुप…

एक पठान छिलके के साथ ही केला खा रहा था.

ये देखकर एक आदमी ने कहा…

आदमी- छिलका तो उतार लो

पठान- ओये! छिलने की कोई ज़रूरत नहीं,

हमको पता है इसके अंदर क्या है!

आदमी  बेहोश!

 

सगाई के बाद लड़की लड़के से कहती है…

लड़की- अब लड़कियों को देखना बंद करो

लड़का- ओह, क्या मतलब है?

लड़की- इधर-उधर देखना बंद करो

लड़का- मैं खाना खाने आया हूं तो इसका मतलब यह नहीं

कि मैं मेनू नहीं देख सकता

 

एक गांव में शेर घुस गया.

पता है फिर क्या हुआ?

जो काम सरकार सालों से नहीं कर सकी वो काम शेर

ने तीन दिनों में कर दिया.

गांव वालों की खुले में शौच जाने की आदत बदल गई.

इसे कहते हैं, “स्वच्छ भारत अभियान”

एक बार यमराज नरक के दौरे पर निकले.

उन्होंने देखा कि एक कोने में बहुत सी औरतें और पुरूष आपस

में हंसी मज़ाक कर रहे थे.

उन्होंने यमदूत को बुला कर पूछा, “कि ये कौन लोग हैं जो नरक में

भी इतना इन्जॉय कर हैं”

यमदूत ने कहा, “ये टीचर्स हैं, जहां जाते हैं एजेस्ट हो जाते हैं.

कहते हैं बिलकुल स्कूल जैसा माहौल है”

 

संता की बीवी एकदम काली थी.

एक दिन उसने लाल रंग की साड़ी पहनी और संता से पूछा…

बीवी- मैं कैसी लग रही हूं?

संता- ऐसा लग रहा है जैसे काजल की फैक्ट्री में

आग लग गयी है.

अब तक संता हॉस्पिटल में है…

पढ़ें मजेदार जोक्स: पति और पत्नी की बहस चल रही थी, पति- तुम हर बात पर ‘मेरा-मेरा’ करती रहती हो…

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button
?>