चुटकुले

मजेदार जोक्स: एक दिन रजनीकांत ने पप्पू को फोन लगाया, रजनीकांत- हेलो, मैं रजनीकांत बोल रहा हूं

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए इंटरनेट पर वायरल कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं. इन चुटकुलों को पढ़कर आप अपनी सारी टेंशन भूल जाएंगे और खुद को टेंशन फ्री महसूस करेंगे. तो फिर देर किस बात की है, चलिए पढ़ते हैं एक से बढ़कर एक चुटकुले.

एक बार पप्पू दुकान पर जाकर दुकानदार से कहता है…

पप्पू- ज़रा माचिस देना

दुकानदार ने लाइटर उठा के दिया…

पप्पू ने गुस्से में दुकानदार को एक ज़ोर का थप्पड़ लगाया

और बोला, “पागल, लाइटर से कोई कान खुजाता है”

दुकानदार बेहोश

एक शराबी दूसरे गांव में घूमने गया.

शाम को तलब लगी तो एक दुकान पर जा पहुंचा.

शराबी- एक बोतल व्हिस्की दो

दुकानदार- सॉरी, हमारे शहर में नशाबंदी है

इसलिए हम आपको शराब नहीं दे सकते

शराबी- मगर आपकी दुकान में तो शराब रखी है

दुकानदार- ये उन लोगों के लिए है जिन्हें सांप-बिच्छू काट ले

शराबी- अच्छा तो फिर यहां सांप-बिच्छू किधर मिलेंगे?

एक गांव में एक लड़की को सभी डिप्लोमा के नाम से पुकारते थे.

एक बार वहां पर शहर से एक सज्जन आया और लड़की का

अजीबो-गरीब नाम सुनकर सरपंच से पूछने लगा, “सरपंचजी,

इसका नाम डिप्लोमा क्यों रखा गया है?”

सरपंच ने अपना माथा पटककर उत्तर देते हुए कहा…

सरपंच- मेरी छोरी कुछ महीने पहले गांव से शहर गई थी.

कहती थी कि शहर से डिप्लोमा लेकर आएगी.

कुछ महीनों बाद इसे ले आई!

चिंटू सिंह ने होटल में एक स्कीम देखी

और डिनर करने पहुंचा.

वेटर- सर आपका बिल!

चिंटू- लो कार्ड रख लो

वेटर- लेकिन सर, यह तो आपकी शादी का कार्ड है!

चिंटू- तो फिर बाहर क्या मजाक में लिखा है, ‘ऑल कार्ड्स अक्सेप्टेड’

संता अपने दोस्त बंता से कहता है..

संता- बंता कालेज से मेरा रिजल्ट देख आना और आकर बताना.

घर पर मेरे मम्मी पापा मेरे साथ होंगे इसलिए

यदि मैं एक विषय में फेल हुआ तो कहना..जय श्री राम,

दो में फेल हुआ तो कहना..जय श्री कृष्ण और तीन में

फेल हुआ तो कहना..ब्रह्मा विष्णु महेश की जय.

बंता कालेज से रिजल्ट देखकर आया और बोला, “बोल सांचे दरबार की जय”

8-9 लोग जुआ खेल रहे थे तभी पुलिस आ गयी.

एक जुआरी दौड़कर पुलिस की गाड़ी में बैठ गया.

पुलिस- तू अपने आप ही क्यों बैठ गया?

जुआरी- पिछली बार भी मैं पकड़ा गया तो सीट नहीं मिली थी.

पूरे रास्ते खड़ा होकर जाना पड़ा था.

 

संता (पेट्रोल पंप पर)- अरे भाई, जरा एक रुपये का

पेट्रोल डाल दो

सेल्समैन- भाई, इतना पेट्रोल डलवाकर जाना कहां है?

संता- अरे यार, कहीं नहीं जाना..हम तो ऐसे ही पैसे

उड़ाते रहते हैं

एक दिन रजनीकांत ने पप्पू को फोन लगाया…

रजनीकांत- हेलो, मैं रजनीकांत बोल रहा हूं

पप्पू- हां मुझे पता है, बोलिये..

रजनीकांत- तुम्हें कैसे पता चला?

पप्पू- मेरा मोबाइल स्विच ऑफ था भाई…

तो रजनीकांत ही होगा ना!!

पढ़ें मजेदार जोक्स: बस स्टैंड पर एक खूबसूरत लड़की खड़ी थी, उसके सामने से मोटरसाइकिल पर एक लड़का निकला

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button
?>