दिलचस्प

क्या आप भी हैं उर्दू बोलने के शौक़ीन? ये उर्दू के 45 शब्द आपकी भाषा को बना देंगे और भी खूबसूरत

उर्दू को तहज़ीब यानी शिष्टाचार वाली भाषा माना जाता है. इसे दिल की ज़ुबान (भाषा) भी कहते हैं. बातचीत के दौरान अब बहुत सारे लोग उर्दू का इस्तेमाल करते हैं. डेली लाइफ में उर्दू का इस्तेमाल करना बेहद आम हो गया है. उर्दू भाषा में अनेकों ऐसे शब्द हैं जिनका इस्तेमाल हम रोज़ करते हैं लेकिन इस बात से अनजान रहते हैं कि ये उर्दू शब्द हैं. ज़िंदगी, कोशिशें, किताब, बदतमीज़, वक़्त, इंतज़ार, मेहमान, हाल-फ़िलहाल, ताक़त कुछ ऐसे उर्दू के शब्द हैं जिसका इस्तेमाल एक आम आदमी रोज़ाना अपनी बातचीत में करता है. बहुत से लोगों को उर्दू भाषा बहुत अच्छी लगती है. उन्हें उर्दू ज़ुबान बोलने का शौक होता है. वह उर्दू के शब्द का इस्तेमाल तो कर लेते हैं लेकिन उसका असली मतलब नहीं जानते. इसलिए वह कई बार अपने मुस्लिम दोस्तों से उर्दू सीखने की इच्छा भी जाहिर करते हैं. इसलिए यदि आप भी उनमें से एक हैं जिन्हें उर्दू बोलने का शौक है तो आज का ये पोस्ट आपके लिए हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए उर्दू के कुछ ऐसे शब्द लेकर आये हैं जिनका इस्तेमाल आप डेली अपनी बातचीत में करके अपनी ज़ुबान को और भी खूबसूरत बना सकते हैं.

  • कशिश- आकर्षण

  • रिवायत- सुनी सुनाई बात

  • अर्श- आसमान

  • ज़िन्दान- जेल/पिंजरा

  • तलब- इच्छा

  • ज़हनसीब- भाग्यशाली

  • सोहबत- साथ

  • तोहमत- झूठा आरोप

  • शिद्दत- कठिनाई

  • तग़ाफ़ुल- अनदेखा करना

  • रफ़्ता रफ़्ता- धीरे-धीरे

  • रूहानियत- आत्मिक

  • तवज्जो- ध्यान

  • राब्ता- लगाव

  • शुमार- गिनती

  • कुफ़्र- नास्तिक होना

  • क़ासिद- संदेश ले जाने वाला

  • क़मर- चांद

  • पासबान- चौकीदार

  • मुस्तकिल- स्थिर

  • नज़ाकत- विनम्रता

  • परवाज़- उड़ान

  • मक़बूल- प्रिय

  • शरर- चिंगारी

  • महरूम- वंचित

  • मसला- परेशानी

  • माज़ी- अतीत

  • मुराद- अभिलाषा

  • लिहाज़- सम्मान

  • महताब- चांद

  • बज़म- सभा

  • लहज़ा- बोलने का ढंग

  • चश्म- आंख

  • इनायत- कृपा

  • बहरहाल- हालांकि

  • हयात- ज़िंदगी

  • अहद- समय

  • हाफ़िज़ा- अच्छी यादें

  • अदावत- दुश्मनी

  • हर्फ़- शब्द

  • अफसाना- कहानी

  • अज़मत- सम्मान

  • फितूर- पागलपन

  • गुज़ारिश- निवेदन

  • तवक्क़ो- उम्मीद

पढ़ें पाकिस्तान चायवाले ने लगाई विंग कमांडर अभिनंदन की तस्वीर, क्या पाक में हीरो बन गया भारतीय जवान

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button