चुटकुले

मजेदार जोक्स: पप्पू की शादी नहीं हो रही थी, वह अजमेर मन्नत मांगने अपनी मां के साथ गया

कभी-कभी मन खुश रहने के बहाने ढूंढता है क्योंकि हर वक्त इंसान यूंही बिना किसी वजह के खुश नहीं रह सकता और आजकल के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में खुश रहना बहुत जरूरी है. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए खुश रहने की वजह लेकर आये हैं. जी हां, आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ते ही आपका मन खुश हो जाएगा. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.

बीवी से परेशान पति बालकनी से कूदने ही वाला था

कि उसकी बीबी ने घर के अन्दर से आवाज दी..

मेरी सहेलियां आई है, आओ आपकी पहचान करा दूं.

पति- हां..हां जान, अभी आया.

सास अपने तीन दामादों का प्यार देखने के लिए नदी में कूद गई.

एक दामाद ने उसे बचा लिया,

सास ने उसे मारूती कार दी.

दूसरे दिन सास ने फिर नदी में छलांग लगाई.

दूसरे दामाद ने बचा लिया,

उसे सास ने बाईक दी.

तीसरे दिन सास ने नदी में फिर डुबकी लगाई, तीसरे दामाद ने सोचा..

अब तो साईकिल ही रह गई, छोड़ो क्या बचाना.

सास डूबकर मर गई.

पर चौथे दिन दामाद को BMW कार मिली.

पूछो कैसे?

ससुर ने दी.

हमारे देश के सभी बुजुर्गों को समर्पित आज का ज्ञान.

चाय के शौक़ीन लोगों के लिये इस वक़्त सबसे बढ़िया मौसम है.

आप अपने छत पर रखी पानी की टकीं में दूध, चीनी और पत्ती डाल दें.

इसके बाद दिन भर नल से निकाल कर चाय पीते रहें.

(इससे आपके गैस का खर्चा भी बचेगा और

बार-बार बर्तन भी नहीं धोना पड़ेगा)

डाक्टर- तुम्हें हल्का खाने को कहा था, तुमने क्या खाया?

गोलू- मैंने पकोड़े खाए?

डाक्टर- तुमने यह कैसे जाना कि पकौड़ा हल्का खाना है?

गोलू- पकौड़े कड़ाही में तैर रहे थे और तेल नीचे था.

पप्पू की शादी नहीं हो रही थी. वह अजमेर मन्नत

मांगने अपनी मां के साथ गया.

वहां अचानक भीड़ में उसकी मां गुम हो गयी.

पप्पू हाथ उठाकर बोला…

पप्पू- या खुदा…! ये कैसी तेरी खुदाई….

अपनी तो मिली नहीं, अब्बा की भी गंवाई!!

 

पप्पू की क्लास में टीचर ने बच्चो को समझाते हुए बोला

टीचर- बच्चो, गरीबों से हमेशा प्यार से पेश आना चाहिए

पप्पू तपाक से बोला- अच्छा, अब समझा.

टीचर- क्या?

पप्पू- तभी पापा नौकरानी को गले लगाते

हैं और मम्मी दूधवाले को.

पप्पू के हाथ पर लाल दाग पड़ गया.

पप्पू- डॉक्टर साहब मच्छर ने मेरे हाथ पे काट लिया.

डॉक्टर- आपको पहले कभी डेंगू से तकलीफ हुई है क्या?

पप्पू- हां एक बार हुई है.

डॉक्टर- कब

पप्पू- बचपन में जब टीचर ने डेंगू की स्पेलिंग पूछी थी.

 

कंजूस- एक कचौड़ी और ले लीजिए..

मेहमान- नहीं धन्यवाद, मैं पहले ही 4 ले चुका हूं

कंजूस- लिया तो आपने 6 है लकिन कोई बात नहीं.

यहां कौन गिनने बैठा है!

टीचर- अगर रात में मच्छर काटे तो हमें

क्या करना चाहिए?

पप्पू- चुपचाप खुजाकर सो जाना चाहिए,

क्योंकि आप कोई रजनीकांत तो हो नहीं कि

मच्छर से सॉरी बुलवा लोगे!!

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.

Back to top button