
दुश्मन देशों के होश उड़ाने समुद्र में उतरा ‘बाहुबलि’ – भारतीय नौसेना में शामिल हुई सबमरीन ‘खांदेरी’!
नई दिल्ली/मुंबई – भारत द्वारा अग्नि मिसाइलों के सफल परीक्षण के सदमें से पाकिस्तान और चीन अभी बाहर भी नहीं निकल पाएं थे कि भारत ने उन्हें एक और झटका दे दिया है जिससे दुश्मन देशों कि नींद उड़ गई है। दरअसल, भारतीय नौसेना इंडियन नेवी की ताकत बढ़ाने के लिए आज सुबह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ‘खांदेरी सबमरीन’ को नेवी में शामिल किया गया है। यह सबमरीन पानी के अंदर या सतह पर तारपीडो के साथ-साथ पोत-रोधी मिसाइलों से वार करने और रडार से बच निकलने की उत्कृष्ट क्षमता से लैस स्कॉर्पीन श्रेणी की दूसरी पनडुब्बी है। Scorpene Class Submarine Khanderi.
शिवाजी महाराज के किले पर पड़ा नाम –
नेवी में शामिल होने के बाद खांदेरी सबमरीन के कई ट्रायल करने के बाद इसे नौसेना के वार जोन में शामिल किया जाएगा। आपको बता दें कि खांदेरी को मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) ने फ्रांस के मैसर्स डीसीएनसी के साथ मिलकर बनाया है। इस सबमरीन का खांदेरी नाम समुद्र के बीच टापू पर बने शिवाजी महाराज के खांदेरी किले के नाम पर रखा गया है। खांदेरी किले के बारे में कहा जाता ही कि इस किले ने 17 वीं शताब्दी में समुद्र में मराठों की ताकत का लोहा मनवाने में अहम किरदार निभाया था। यह उत्कृष्ट क्षमता से लैस स्कॉर्पीन श्रेणी की दूसरी पनडुब्बी है।
खांडेरी पनडुब्बी की यह है खासियत –
खांडेरी दुश्मनों पर पानी के नीच और पानी के सतह से हमला करने में सक्षम होने के अलावा दुश्मन का पता लगते ही उस पर गाइडेड हथियारों से हमला करने में भी सक्षम है। खांडेरी द्वारा टॉरपीडो के साथ-साथ ट्यूब से भी एंटी शिप मिसाइलें दागी जा सकती हैं। स्टैल्थ टेक्नीक से बनी खांडेरी अन्य सबमरीन के मुकाबले शानदार व बेजोड़ है।
गौरतलब है कि भारतीय सेना की ताकत लगातार बढ़ती ही जा रही है। जिसे देखकर पाकिस्तान और चीन जैसे दुश्मन देश परेशान होने के साथ- साथ हैरान भी हैं। हाल ही, में पाकिस्तान ने भारत द्वारा अग्नि मिसाइलों के सफल परीक्षण से बौखलाकर खुद द्वारा एक मिसाइल के सफल परीक्षण कि झुठी खबर फैला दी। जिसका पर्दाफास हो गया और पाकिस्तान कि बहुत किरकीरी हुई।