बॉलीवुड

बॉलीवुड के इन सितारों को सहना पड़ा था रिजेक्शन, आज हैं जाने-माने अभिनेता

न्यूज़ट्रेंड एंटरटेनमेंट डेस्क: एक दौर था जब बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए लोग कड़ी मेहनत करते थे। वो दौर है और आज का दौर है बता दें आज भी ना जाने कितने लोग अपने घर से दूर सपनों की नगरी मुंबई में आते हैं और एक बड़ा एक्टर बनने का सपना देखते हैं। कुछ के तो ख्वाब पूरे होते हैं लेकिन कुछ के सपने चकना चूर भी होते हैं। बता दें कि पुराने समय में हीरो को काम सिर्फ एक्टिंग के दम पर मिल जाता था, अगर आप अच्छी एक्टिंग करते हो तो आपको काम आसानी से मिल जाता था, लेकिन बदलते वक्त से साथ सब कुछ बदलता गया।

बता दें कि कुछ समय बाद हीरों में एक्टिंग के साथ उसकी लंबाई, चेहरा, रंगत हर बात पर ध्यान दिया जाने लगा और जो इन सबमें खरा नहीं उतरता उसको फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया था। आज हम आपको ऐसे ही कुछ बॉलीवुड सितारों के बारे में बताएंगे जिनको एक वक्त पर डॉयरेक्टर्स ने अपनी फिल्म में रखने से इंकार कर दिया था, लेकिन आज वो सभी एक बड़े मुकाम पर हैं और एक सफल अभिनेता हैं।

शाहरूख खान

बता दें कि शाहरूख खान ने एक टीवी सीरियल सर्कस से अपने करियर की शुरूआत की थी। जब उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा तो पहले उन्हें कई बार उनके लुक्स की वजह से कई फिल्मों से रिजेक्ट किया जा चुका था। लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और आज वो जिस मुकाम पर है उससे हर कोई वाकिफ है।

रणवीर सिंह

बॉलीवुड में अक्सरअपने कपड़ों और स्टाइल को लेकर चर्चा में रहते हैं। इसी  के साथ उनके लुक की लड़कियां दीवानी हैं। लेकिन रणवीर की लाइफ में एक समय ऐसा भी था जब उनको नॉर्थ इंडियन फेस मानकर फिल्मों से रिजेक्ट कर दिया जाता था। लेकिन अब उनकी जो पहचान बॉलीवुड में बनी हैं उसके बाद हर कोई उनके साथ काम करना चाहता है।

अजय देवगन

 

बता दें कि बॉलीवुड के सिंघम कहे जाने वाले अजय देवगन को भी एक समय पर रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था। बता दें कि अजय देवगन का स्किन टोन डार्क था जिस वजह से उन्हें फिल्में नहीं मिलती थीं।

अर्जुन कपूर

बोनी कपूर के बेटे और बॉलीवुड के हैंडसम हंक जो इन दिनों मलाइका के साथ अपनी शादी और अफेयर को लेकर खबरों में बने हुए हैं। बता दें कि अर्जुन कपूर फिल्मों में आने से पहले बेहद मोटे थे, जिस वजह से उनको कई फिल्मों में काम नहीं मिल पाया था। बता दें कि उनकी बॉडी स्ट्रक्चर की वजह से कोई भी ऐक्ट्रेस उनके सामने काफी छोटी नजर आती है।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी

 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी दिखने में बेहद मामूली से दिखते थे, जिस वजह से उनको फिल्मों में कोई सेलेक्ट नहीं करता था। लेकिन कहते हैं ना कि इंसान की काबिलियत उसको फर्श से अर्श तक पहुंचा सकती है। और ऐसा ही कुछ हुआ नवाजुद्दीन के साथ भी। नवाजुद्दीन को सबसे पहले फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस में एक चोर का किरदार मिला था। लेकिन उनकी एक्टिंग जबरदस्त थी। और आज नवाजुद्दीन किस मुकाम पर है इसे हर कोई जानता है।

धनुष

बता दें कि रजनीकांत के दामाद धनुष को भी फिल्मों से कई बार रिजेक्ट किया गया हैं, लेकिन अब धनुष ने अपनी एक्टिंग से साबित कर दिया कि अगर इंसान में हुनर तो हो उसको पहचान जरूर मिलती है और अब धनुष एक जाने-माने अभिनेता हैं।

गोविंदा

गोविंदा का नाम सुनकर आप सोच रहे होंगे कि आखिर इनकों क्यों कोई फिल्मों से रिजेक्ट करेगा, लेकिन बता दें कि गोविंदा का भोला भाला लुक ही फिल्मों में उनको काम ना दिलवाने की वजह बन गया था। बता दें कि गोविंदा अपनी उम्र से काफी कम लगते थे जिस वजह से उन्हें फिल्मों में काम नहीं मिल पाता था।

इरफान खान

 

इरफान खान आज बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेताओं में से एक हैं। लेकिन बता दें कि एक समय था जब इरफान खान को उनके लुक की वजह से फिल्मों में काम नहीं मिलता था।

अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन जिनको सदी का महानायक भी कहा जाता है। बता दें कि जब अमिताभ बच्चन ने अपने करियर की शुरूआत की थी तो उनको उनकी लंबाई और भारी आवाज की वजह से फिल्मों में काम नहीं मिलता था। बता दें कि इन सबके चलते अमिताभ को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। बता दें कि इन सबके चक्कर में अमिताभ बच्चन ने 8 सालों तक संघर्ष किया था।

Back to top button
?>
slot gacor slot demo
https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/200/ https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/scatter-hitam/