दिलचस्प

Video: बीच मैदान में सुपर कूल महेंद्र सिंह धोनी ने खोया आपा, लगा भारी-भरकम जुर्माना

आईपीएल के इस सीजन में गुरूवार को चैन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में आखिरी ओवर तक काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला। मैच में तमाम तरह के उतार चढ़ाव आने के बावजूद धोनी की चैन्नई सुपर किंग्स ने जीत हासिल की। चैन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच ज़रूर जीता, लेकिन कैप्टन कूल आचार संहिता के उल्लंघन के दोषी पाए गए। जी हां, कैप्टन कूल धोनी को बहुत कम परिस्थितियों में आग बबूला होते हुए देखा गया है, लेकिन गुरूवार को वे बीच मैदान में ही आग बबूला हो गये। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?

चैन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान के बीच गुरूवार को खेले गए मुकाबले में धोनी ने आखिरी ओवर में अपना आपा खोया और अंपायर से बहस कर ली, जोकि आचार संहिता का उल्लंघन करता है। मैच के बाद आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.20 के तहत धोनी ने लेवल 2 का अपराध स्वीकार कर लिया है, जिसके बाद उन पर जुर्माना लगाया गया। बता दें कि अनुच्छेद 2.20 खेल भावना के विपरीत आचरण से जुड़ा है, जिसका उल्लंघन करने पर खिलाड़ी को जुर्माना भरना पड़ता है। बता दें कि धोनी पर इस मैच की आधी फीस का जुर्माना लगा है।

धोनी के गुस्से के शिकार हुए अंपायर

मैच के आखिरी ओवर में अंपायर ने एक ऐसी गलती कर दी, जिसकी वजह से धोनी आग बबूला हो गये थे। बता दें कि धोनी आखिरी ओवर में ही आउट हुए थे, लेकिन उनके जाने के बाद अंपायर ने एक गलत फैसला लिया, जिसकी वजह से धोनी ने अपना आपा खो दिया और पवेलियन से वापस आकर मैदान में अंपायर से बहस करने लगे। बता दें कि नो बॉल थी, जिसके लिए अंपायर ने पहले थोड़ा हाथ भी उठाया था, लेकिन बाद में मना कर दिया, जिसकी वजह से धोनी आग बबूला हो गये।

बीच मैदान में हुई कहासुनी

दरअसल, इस मैच के आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी आउट हो गए। धोनी के आउट होने के बाद चैन्नई सुपर किंग्स को 3 गेंद 8 रनों की दरकार थी, जिसके बाद बैटिंग करने के लिए मिशेल सेंटनर आए। मिशेल सेंटनर को बेन स्टोक्स ने गेंद डाली, जिस पर उन्होंने दौड़ कर दो रन ले लिया। इसी गेंद को पहले अंपायर ने नो बॉल करार दिया था, लेकिन तुरंत ही अपना फैसला वापस ले लिया। अंपायर के इस फैसले से धोनी इतने ज्यादा नाराज हो गए कि वे मैदान में घुस आए और बीच पिच पर ही अंपायर के साथ कहासुनी हो गई। धोनी का ऐसा रूप बहुत ही कम दफा देखने को मिलता है।

क्यों हुआ बवाल?

चैन्नई सुपर किंग्स का कहना था कि यह बॉल कमर के ऊपर थी, जिसकी वजह से यह नो बॉल थी और इसी वजह से धोनी मैदान में आकर अंपायर से बहस करने लगे, लेकिन अंपायर ने अपना फैसला नहीं बदला। इसके बाद पांचवी गेंद पर सेंटनर ने 2 रन लिए और फिर आखिरी गेंद में 4 रन चाहिए थे, लेकिन उसके बाद बेन स्टोक्स ने वाइड डाल दी और फिर सेंटनर ने आखिरी गेंद पर 6 मार कर टीम को जीत दिला दी।

Back to top button