राजनीति

27 साल पहले कुछ इस तरह भाषण देते थे पीएम मोदी, भाजपा ने कहा- ‘शेरों के तेवर कभी नहीं बदलते’

भारत के मजबूत पीएम के रूप में अपनी छवि को दमदार बनाने वाले नरेंद्र मोदी के भाषण में जो दम है वो अभी तक शायद ही किसी प्रधानमंत्री में देखने को मिली हो. फिर उनका भाषण लाल किला से हो या चुनावी रैलियों में हो हर जगह उनका गरजना विपक्ष नेताओं के लिए भारी पड़ा है. अब लोकसभा 2019 के चुनाव की घोषणा भी कर दी गई और 23 मई को फैसला हो जाएगा कि भारत का अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा. इसके साथ ही नरेंद्र मोदी का गरजना भी शुरु हो गया है, हर दूसरे राज्य में नरेंद्र मोदी और अमित शाह पहुंच जा रहे जिससे उनकी सरकार आगे भी देश के लिए तत्पर रहे. मगर क्या आप जानते हैं कि पीएम मोदी जैसा भाषण आज देते हैं 27 साल पहले कुछ इस तरह भाषण देते थे पीएम मोदी, वीडियो देखकर आपको भी लगेगा कि ‘बात तो है’

27 साल पहले कुछ इस तरह भाषण देते थे पीएम मोदी

भारतीय जनता पार्टी ने नरेंद्र मोदी का एक 27 साल पुराना वीडियो जारी किया है और ये वीडियो 24 जनवरी 1992 का है. जब वे श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने जा रहे थे. इस वीडियो में नरेंद्र मोदी ने जोशीला भाषण दिया था और इस वीडियो को आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए बीजेपी ने लिखा, ‘शेरों के तेवर कभी नहीं बदलते.’

साल 1992 को जम्मू कश्मीर में आतंकवाद नया-नया पैर पसार ही रहा था. नरेंद्र मोदी उस समय बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी की इस टीम के सदस्य थे, जो जबरदस्त आतंक के दौर में श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने जा रही थी. आतंकियों ने बीजेपी नेताओं के इस आह्वान का विरोध किया था और श्रीनगर आने पर हमले की धमकी दी थी. दरअसल बीजेपी ने कन्याकुमारी से एकता शुरु करते हुए 26 जनवरी, 1992 में श्रीनगर के दिल कहे जाने वाले लाल चौक पर तिरंहा फहराने का ऐलान किया था.

उस समय ऐसा था नरेंद्र मोदी का गरजना

वीडियो में नजर आ रहे नरेंद्र मोदी नजर आ रहे जिसमें भगवा पगड़ी पहने नरेंद्र मोदी बोल रहे हैं कि हमारी यात्रा की सफलता ने आतंकियों को परेशान कर रखा है. लाल चौक में पोस्टर्स लगाए हैं, दीवारों पर लिखा है कि जिन्होंने अपनी मां का दूध पिया है वो श्रीनगर के लाल चौक आएं, आकर भारत का तिरंगा झंडा फहराएं और वो जिंदा वापस जाएगा तो उसे इनाम देंगे. आतंकवादी कान खोलकर सुन लें, 26 जनवरी को अब चंद घंटे बाकी हैं…लाल चौक में फैसला हो जाएगा किसने अपनी मां का दूध पिया है.” देखिए ट्वीट

आपको बता दें कि 26 जनवरी को श्रीनगर के लाल चौक में स्थित बेहद तनावपूर्ण थी. आतंकवादियों ने पुलिस मुख्यालय के बास धमाका किया था जिसमें उस समय के पुलिस महानिदेशक जख्मी हो गए थे. उस समय सरहद पर बेहद तनाव था और कड़ी सुरक्षा इतंजाम के बीच मुरली मनोहर जोशी और नरेंद्र मोदी ने करीब 15 में तिरंगा फहराया और सकुशल वापस लौटें. 4 मार्च 2019 के इस भाषण में गुजरात के अहमदाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ” जो आग देशवासियों के दिल में है वो मेरे भी दिल में है…सातवें पाताल में भी जो होंगे उनको भी मैं छोड़ने वाला नहीं हूं. मैं दोस्तो इंतजार लंबा नहीं कर सकता, चुन-चुनकर हिसाब लेना मेरी फितरत है, ये मेरा सिद्धांत है घर में घुसकर हम मारेंगे.”

Back to top button