चुटकुले

BF- सब तुम्हारे घर में हमारी शादी के लिए कैसे मान गए? GF- कुछ नहीं, मैंने बस एक सवाल का जवाब

एक हेल्दी लाइफ जीने के लिए जरूरी हैं इंसान खुद को खुश रखे और वह खुश तब रह पायेगा जब उसका मन प्रसन्न रहेगा. अब सवाल ये है कि खुद को खुश कैसे रखा जाए. वैसे तो खुद को खुश रखने के हजारों तरीके हैं लेकिन आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए सबसे आसान तरीका लेकर आये हैं. जी हां, आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

बॉयफ्रेंड- डार्लिंग, सब तुम्हारे घर में हमारी शादी के

लिए कैसे मान गए?

गर्लफ्रेंड- कुछ नहीं, बस एक सवाल का जवाब दिया और

मान गए.

बॉयफ्रेंड- कौन सा सवाल?

गर्लफ्रेंड- उन्होंने पूछा, “लड़का क्या कर रहा है?”

मैंने कहा, “पेट के अंदर लात मार रहा है”.

 

नन्‍ही सोनू (दादी से)- क्या आप एक्टिंग भी करती हैं?

दादी (सोनू से)- नहीं तो, लेकिन क्यों?

टीना- सुबह मां पिताजी से कह रही थीं कि यदि आप

यहां रहीं तो ड्रामा तो जरूर होगा.

टीचर (संजू से)- तुम बड़े होकर क्या बनोगे?

संजू- मैडम, मैं बड़ा होकर सीए बनूंगा.

सभी महानगरों मे मेरा बिजनेस चलेगा, हमेशा हवाई यात्रा करूंगा.

हमेशा 5 स्टार होटल मे ठहरूंगा, हमेशा 10 नौकर मेरे आसपास रहेंगे.

मेरे पास सबसे महंगी कार होगी..

टीचर- बस संजू बस! बच्चों आप सब को इतना लंबा जवाब देने

की आवश्यकता नहीं, सिर्फ एक लाइन मे जवाब देना है

अच्छा पिंकी तुम बताओ तुम बड़ी होकर क्या बनोगी?

पिंकी- संजू की पत्नी

पप्पू अपने ड्राइवर से- तुम्हें पता है तुमने इस

ट्रक के पीछे क्या लिखा है?

ड्राईवर- कृपया हॉर्न दीजिये

पप्पू- अजीब आदमी है, अबे हॉर्न दे देंगे तो बजायेंगे क्या?

परीक्षा में पप्पू कॉपी पर फूल बना रहा था.

टीचर- यह क्या कर रहे हो? फूल क्यों बना रहे हो?

पप्पू- सर, यह फूल मेरी याद्दाश्त को समर्पित है, जो अभी-अभी गुजर गई

एक कवि अपनी पत्नी के साथ बैठकर टीवी देख रहा था.

तभी उसकी प्रेमिका का मिस कॉल आया.

उन्होंने मेसेज भेजकर जवाब दिया.

कवि- हवा की लहर बनकर, तू मेरी खिड़की ना खटखटा..

मैं बंद दरवाजे में तूफ़ान समेटे बैठा हूं.

पत्नी बाजार से फ़ोन पर- अजी, मैं अब बाज़ार आयी हूं ख़रीदारी करने.

आपको कुछ चाहिए क्या?

पति- हां… मुझे जीवन का अर्थ चाहिए.

जीवन सार्थक कैसे होता है ये चाहिए.

आत्मा की शांति चाहिए.

मुझे अपना अस्तित्व ढूँढना है.

पत्नी असमंजस होके (थोड़ी चुप्पी के बाद)- ठीक है ठीक है, कौन सी लाऊं?

रॉयल स्टेग या ब्लेंडर्स प्राइड?

पढ़ें जोक्स: पाकिस्तान में इतिहास की क्लास चल रही थी, टीचर- बच्चों,क्या तुम्हे पता है कि हमारे पूर्वज

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button