समाचार

लौटते वक्त पाक ने F16 से किया था भारीतय वायुसेना के बिमानो का पीछा, लेकिन भारतीय वायुसेना ने..

पुलवामा में हुए आतंकी हमले में भारतीय वायु सेना ने हमारे 40 सीआरपीएफ जवानों की शहादत का बहुत ही शानदार बदला लिया है. इस खबर के बाद से ही पूरा देश जश्न मना रहा है और सरकार ने कहा कि ये बस शुरुआत है, अगर फिर छेड़ोगे तो फिर घुसकर मारेंगे. इस बदले के बाद पाकिस्तान बौखला गया है और वहां पर सेनाध्यक्ष ने एक आपातकालीन मीटिंग बुलाई और अगला कदम उनका होगा लेकिन आपको बता दें कि भारतीय सेना पूरी तरह से तैयार है. जिस समय एलर्ट पर रहा पाकिस्तान सो रहा था उस समय इंडियन एयरफोर्स ने आतंकी कैंप को ही उड़ा दिया. इंडियन एयरफोर्स के सामने भाग खड़े हुए पाकिस्तानी फाइटर जेट, खबरों में बताया गया कि पाकिस्तान ने F16 से पीछा किया था.

इंडियन एयरफोर्स के सामने भाग खड़े हुए पाकिस्तानी फाइटर जेट

POK में भारतीय वायुसेना के हमले के बाद ऐसी खबरें आ रही हैं कि पाकिस्तान ने भायतीय वायुसेना को रोकने के लिए F16 विमान का इस्तेमाल किया था और एयरफोर्स को रोकने के लिए F16 विमान का इस्तेमाल किया गया था. मगर भारतयी वायुसेना की फॉर्मेशन के सामने पाकिस्तान का F16 विमान कुछ भी नहीं कर पाया और उसे वापस लौटना पड़ा. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ऑपरेशन को वेस्टर्न एयर कमांड ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया.

&

आपको बता दें कि पुलवामा में 40 सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकियों के खिलाफ ये बड़ी कार्यवाही की है. इसमें पीओके में जैश-ए-मोहम्मद के 200 से 250 से भी ज्यादा आतंकी मारे गए और एयरफोर्स ने 12 मिराज लड़ाकू विमानों ने पीओके में घुसकर जैश के 5 आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया. इस ऑपरेशन को पीओके के बालाकोट इलाके में अंजाम दिया और इसकी बात खुद पाकिस्तान ने भी माना है. खबरों के मुताबिक ये ऑपरेशन पूरे 21 मिनट तक चला.

पूरे देश में है जश्न का माहौल

26 तारिख की सुबह जब पूरा देश सोकर उठा तो सोशल मीडिया पर ये बात आग की तरह फैल गई. इसके बाद सभी मोदी सरकार की तारीफ कर रहे हैं, जश्न मना रहे हैं और एयरफोर्स की इस बड़ी कामयाबी पर बधाई दे रहे हैं. हर न्यूज चैनल पर पाकिस्तान को धूल चटाने की बातें हो रही है और ये सब होना सही भी है क्योंकि अबसे 12 दिन पहले पूरा देश एक साथ रो रहा था उन 40 जवानों की शहादत पर और अब जब उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देकर साबित कर दिया कि भारत से टकराने वाला बच नहीं सकता. हर तरफ पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लग रहा है और पूरे देश में होली-दीपावली का माहौल बन गया है. इस बदले की जानकारी भारतीय विदेश सचिव ने खुद दी और पाकिस्तान द्वारा भी इस बात की पुष्टि की कि वहां सर्जिकल स्ट्राइक हुई.

Back to top button
शादी से पहले लिव इन के मजे ले चुके हैं ये सितारे बेहद खूबसूरत है अरविन्द अकेला कल्लू की दुल्हनिया, देखकर हो जाएंगे लट्टू