दिलचस्प
बलूचिस्तान में सामने आया माइकल जैक्सन का नन्हा अवतार , डांस देख कर आप हो जाएंगे दीवाने
जब डीजे पर जबरदस्त म्यूजिक बज रही हो तो किसके पैर नहीं थिरकते, म्यूजिक की बीट्स के साथ मन की तरंगें भी उछाल मारने लगती हैं और हमारे अन्दर छुपा डांसर थिरकने लगता है, कई बार तो हमें पता ही नहीं होता कि हम इतना अच्छा डांस भी करते हैं, ऐसे में म्यूजिक हमारे सामने जाम्बवंत बनकर खाड़ी हो जाती है और कहने लगती है, ‘का चुप साधि रहा बलवाना’, बस फिर जग उठता है हमारे अन्दर का हनुमान और फिर फ्लोर पर जो होता है, उससे सभी देखने वाले लोग दंग रह जाते हैं. ऐसे ही एक छोटे गोविंदा का वीडियो आजकल YOUTUBE पर खूब देखा जा रहा है, इस वीडियो को अबतक 28 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, आप भी देखिये ये वीडियो और मुझे पूरा भरोसा है कि इस बलूचिस्तान के छोटे गोविंदा का डांस देखकर आप एक ही बात कहेंगे,
‘HE IS THE MICHAL JACSON OF BALOCHISTAN’,
देखिए ये वीडियो-