समाचार

अखिलेश यादव: देश की जनता देखना चाहती है PM का नया चेहरा, अगर भाजपा के पास है तो बताएं…

जैसे-जैसे चुनाव करीब आते जा रहे हैं वैसे वैसे भाजपा के लोगों की भाषा में गिरावट देखने को मिल रही है दरअसल भाजपा विधायक साधना सिंह द्वारा शनिवार को बसपा प्रमुख मायावती के प्रति अभद्र टिप्पणी पर अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा नेताओं की यह भाषा इस बात की ओर इशारा करती है कि वह काफी हताश हो गए हैं क्योंकि भाजपा ने जितना समय शासन किया है उस समय के दौरान कोई भी काम नहीं किया है तो उसके नेता भी काम की बात कैसे कर सकते हैं? अभी तो चुनाव आ रहे हैं और और भी बातें होती रहेंगी, अखिलेश यादव ने साधना सिंह की भाषा पर बयान दिया कि देश की जनता अगले चुनाव के पश्चात नया प्रधानमंत्री चाहती है उन्होंने कहा कि पूरा देश नए प्रधानमंत्री के इंतजार में लगा हुआ है क्या भाजपा के पास प्रधानमंत्री पद के लिए कोई नया चेहरा है?

प्रेस वार्ता के दौरान अखिलेश यादव ने विपक्षी दलों के संभावित गठबंधन के नेता के विषय में भाजपा द्वारा उठाए गए प्रश्नों के सवालों पर बयान दिया था कि भाजपा ने 40 से ज्यादा पार्टियों के साथ गठबंधन किया है अभी 20-22 दल के नेता ही साथ दिखाई दिए हैं जहां तक नेता का सवाल है यह तो पूछा ही जाएगा, अगर हम भारत का इतिहास देखें तो यह इस बात की ओर इशारा करता है कि नेतृत्व तो जनता स्वयं ही तय करती है आने वाले समय में आपको दिख जाएगा कि हमारे पास कितने विकल्प मौजूद है।

इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि एक बात तो बिल्कुल सत्य है और इस बात को जनता भी स्वीकार कर रही है जब रिजल्ट आएगा तो आपको भी यह स्वीकार करना पड़ेगा कि देश की जनता नए प्रधानमंत्री का इंतजार कर रही है सपा प्रमुख ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि सपा और बसपा नेतृत्व ने गठबंधन के बाद सीट बंटवारे के मामले में उत्तर प्रदेश की कई सीटों पर फैसला लिया है इस बात का ऐलान भी बहुत ही जल्दी कर दिया जाएगा सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के चुनाव लड़ने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा था कि मुलायम सिंह जहां से चुनाव लड़ना चाहेंगे वहां से चुनाव लड़ेंगे।

अखिलेश यादव ने वाराणसी में शुरू हुए प्रवासी भारतीय दिवस पर कहा कि जैसा के पिछले कई सालों से इंतजार हो रहा है कि प्रवासी भारतीय यहां कुछ निवेश करेंगे शायद कुंभ को देखने और गंगा में स्नान करने के पश्चात उनका मन बदल जाएगा और उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश किया जाएगा।

Back to top button