दिलचस्प

आखिर इस व्यक्ति ने अपनी अरबों की संपति क्यों कर दी दान, वजह आपके दिल को छू जाएगी

पैसा तो हर किसी के पास होता है और जिसके पास होता है वो खुद को राजा से कम नहीं समझता लेकिन असली अमीर वही होते हैं जो रुपयों के साथ-साथ दिल का भी अमीर हो. मगर दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं जो अपने बिजनेस के साथ-साथ धर्म कर्म की बातें भी करते हैं और अपनी लाइफ में लोगों की दुआवों को भी कमाते हैं. कुछ ऐसा ही किया विदेश में बैठे एक अरबपति बिजनेसमैन ने, इनका बहुत बड़ा बिजनेस है और आज इस दुनिया में ना होने के बाद भी उनके लिए लोग दुआएं करते हैं. आखिर इस व्यक्ति ने अपनी अरबों की संपति क्यों कर दी दान, इसके पीछे एक बहुत ही खास वजग है जो हर पैसे वालों को जरूर जानना चाहिए क्योंकि रुपया सबकुछ होकर भी सुकून नहीं खरीद सकता ये सभी को पता है.

आखिर इस व्यक्ति ने अपनी अरबों की संपति क्यों कर दी दान

ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में रहने वाले एक व्यापारी स्टैन पेरॉन ने अपनी अरबों की संपति दान में दे दी है. इस संपति की कीमत लगभग 2.8 अरब डॉलर बताई जा रही है और इसे 96 साल के बुजुर्ग बिजनेसमैन में अपनी विल में लिखवाया था. दरअसल स्टैन की नवंबर महीने में मृत्यु हो गई है और स्थानीय न्यूज चैनल्स के मुताबिक स्टैन ने मौत के पहले एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी का अधिकांश हिस्सा धर्मार्थ संस्थान के नाम कर दिया है. अब इस बात की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. सभी स्टैन की इस दरियादिली की प्रशंसा कर रहे हैं और मरने के बाद भी उनका कद दुनिया के सामने ऊंचा हो गया है ये बहुत ही गर्व की बात है. अपने विल में स्टैन ने लिखा, ”मैंने अपने बचपन के लक्ष्य को पूरा किया और अपने परिवार के लिए बहुत कुछ करने के बाद कुछ ऐसे लोगों के लिए भी मैं काम आ सका जिन्हें जानता भी नहीं. मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे सक्षम बनाया.”

जिस धर्माथ संस्थान को स्टैन ने रूपया दिया है वो वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बच्चों के स्वास्थ्य पर केंद्रित है, जिसकी देखरेख उनकी 52 साल की बेटी करेंगी. स्टैन का बचपन बहुत ज्यादा गरीबी में बीता लेकिन रात-दिन एक करके उन्होंने अपना बिजनेस फैला लिया. जब वो अमीर हो गए तब उन्होंने फैसला किया था कि जरूरतमंदों की खूब मदद करेंगे

हर इंसान करे तो कोई ना हो गरीब

जो काम स्टैन ने किया अगर दुनिया का हर बड़ा आदमी करने लगे तो कोई भी गरीब नहीं रहे और दुनिया में क्राइम भी कम हो. ऐसा इसलिए क्योंकि अगर दुनिया में हर कोई जरूरतमंदों की मदद करने लगे तो दुनिया में कोई क्राइम ना हो क्योंकि अपनी मर्जी से कोई भी इंसान क्राइम नहीं करता. अगर हर आदमी अपनी संपति का कुछ हिस्सा गरीब और मजबूर परिवार को देने लगे तो देने वाले को भी अच्छा लगेगा और लेने वालों की सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं

Back to top button