चुटकुले

मजेदार जोक्स: पप्पू की पत्नी को काला बच्चा पैदा हुआ, पप्पू (गुस्से में)- “तुम गोरी, मैं गोरा

एक हेल्दी लाइफ जीने के लिए जरूरी हैं इंसान खुद को खुश रखे और वह खुश तब रह पायेगा जब उसका मन प्रसन्न रहेगा. अब सवाल ये है कि खुद को खुश कैसे रखा जाए. वैसे तो खुद को खुश रखने के हजारों तरीके हैं लेकिन आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए सबसे आसान तरीका लेकर आये हैं. जी हां, आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

आज की नारी सब पर भारी-

सास- मुझे जल्दी ही पोता चाहिए

बहु- पहले बोलना चाहिए था ना, साथ ही ले आती

कल सब्जी खरीद रहा था.

अचानक पुरानी मोहब्बत पर मेरी नजर पड़ी.

वो मुस्कुराई और बोली hello,

फिर अपने बच्चे से बोली, “बेटा, मामा को नमस्ते करो”

बच्चा मेरी तरह मासूम था.

बोला, “मम्मी इतने तो आपने आलू नहीं खरीदे जितने मामा

गिना दिए हैं”

पहले एक गाड़ीवाले ने रेड लाइट जम्प की.

पीछे से 5 और ने की.

बाकियों ने पूछा- इसे क्यों छोड़ दिया?

इंस्पेक्टर- यह हमारा ही आदमी है. ये वापस जाएगा, रेड

लाइट जम्प करेगा और तुम जैसे 4-5 को फंसवायेगा. आखिर हमें भी टारगेट

पूरे करने होते हैं.

4-4 साल के बच्चे गाते फिर रहे हैं..

“छोटी ड्रेस में बॉम्ब लगदी मैनू”

साला जब हम 4 साल के थे तो 1 ही शब्द याद था..

और वही गाते थे “शक्ति..शक्ति..शक्तिमान”

एक लड़की और एक लड़का बस स्टॉप पे खड़े थे.

लड़का- अच्छी लिपिस्टिक है

लड़की- थैंक्स

लड़का- बालियां भी अच्छी है

लड़की- थैंक्स

लड़का- नेकलेस भी बहुत प्यारा है

लड़की- थैंक्स भाईया जी

लड़का- कमाल है! फिर भी चुड़ैल लग रही हो

चाइना वाले कभी हमारे देश की बराबरी नहीं कर सकते!!

कयोंकि जितनी उनकी आंख खुलती है,

नींद में उतनी आंख खोल के तो…

अपने यहां के लोग स्टेटस पोस्ट कर देते हैं.

उपवास नयी स्टाइल में.

एक दिन रहकर देखो इन सबके बिना….

कंप्यूटर, मोबाइल, फेसबुक, बिजली, इंटरनेट, बाइक,

व्हाट्सएप, टीवी

ये सब छोड़कर एक दिन उपवास करके देखो.

भगवान खुद धरती पर आकर कहेंगे, “बस कर पगले,

रुलाएगा क्या!”

बॉस (युवा कर्मचारी से)- तो बताओ, तुम्हें ऐसा कब-कब लगता है कि

तुम कंपनी के लिए बहुत जरूरी हो और कंपनी तुम्हारे बिना काम नहीं कर सकती?

कर्मचारी- सर, जब भी मैं छुट्टी मांगता हूं

90 साल के एक दादाजी मृत्यु के बाद स्वर्ग पहुंचे.

स्वर्ग में खूबसूरत अप्सराओं का नृत्य देखकर फूट-फूट कर रोते

हुए बोले, ”योगा के चक्कर में नहीं पड़ता तो कब का यहां पहुंच गया होता”

ये भी पढ़ें मजेदार जोक्स: कोर्ट में मारपीट का केस चल रहा था, जज- तो इस आदमी ने तुम्हे कौन-कौन सी गालियां

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button