चुटकुले

मजेदार जोक्स: एक बार केजरीवाल जी तूफान में फंस गए, भागते-भागते रास्ते में उन्हें एक पेड़ मिला

कभी-कभी मन खुश रहने के बहाने ढूंढता है क्योंकि हर वक्त इंसान यूंही बिना किसी वजह के खुश नहीं रह सकता और आजकल के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में खुश रहना बहुत जरूरी है. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए खुश रहने की वजह लेकर आये हैं. जी हां, आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ते ही आपका मन खुश हो जाएगा. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.

एक बार एक शादीशुदा जोड़ा पप्पू के घर मेहमान बनकर आया.

दोनों मियां-बीवी ने बढ़ चढ़कर उनका स्वागत किया.

चार-पांच दिन बाद जब वह चले गए तब पत्नी ने पूछा…

पत्नी- क्यों जी, ये तुम्हारे कौन से रिश्तेदार थे?

इतना सुनते ही पप्पू बेहोश हो गया और होश में आने के बाद कहा…

पप्पू- मैं तो समझ रहा था कि वो तुम्हारे रिश्तेदार हैं

एक ऑटोवाले की शादी हो रही थी.

जब उसकी दुल्हन फेरों के वक्त उसके पास बैठी तो वह बोला…

ऑटोवाला- थोड़ा पास होकर बैठो…अभी एक और बैठ सकती है.

फिर क्या था! मंडप में ही दे चप्पल, दे चप्पल…

मंदिर के बाहर बैठा भिखारी…

भिखारी- भगवान के नाम पे कुछ दे दे बाबा,

भगवान तेरी जोड़ी सलामत रखे!

पप्पू- पर मेरी तो अभी शादी नहीं हुई है

भिखारी- मैं तेरे जूतों की बात कर रहा था बेटा!

संता एक बार अपने ऑटो से एक पहिया निकालने में

जुटा हुआ था. तभी बंता वहां आ जाता है और

संता से पूछता है…

बंता- अरे संता, ये ऑटो का टायर क्यों निकाल रहे हो?

संता (गुस्से से)- तुझे दिखाई नहीं देता क्या वहां बोर्ड में लिखा है

“पार्किंग केवल दोपहिया वाहनों के लिए है”

एक औरत का पति खो गया.

वह अपनी सहेली के साथ एफआईआर  लिखाने थाना पहुंची.

पति के हुलिये में लिखवाया, “बहुत ही हैंडसम, स्मार्ट, ब्लू आइस”

उसकी सहेली ने टोका…

सहेली- तेरा पति तो ठिगना, गंजा और काला है.

तू ये क्या लिखवा रही है?‎

औरत- गया सो गया…आयेगा तो ढंग का

एक शराबी अपने दोस्त से…

शराबी- आज तब तक पीयेंगे जब तक वो सामने वाले 3 पेड़

6 नही दिखने लगे

बारटेंडर- बस करो कमीनों..सामने एक ही पेड़ है.

अब क्या जंगल बनाओगे!!

मोनू- सर औरतें इतने सारे गहने क्यों पहनती हैं?

टीचर- जिससे की पता चल सके वो शादीशुदा हैं

चिंटू- लेकिन आदमी क्यों नहीं पहनते?

टीचर- क्योंकि बेटा आदमी की तो शक्ल से ही पता चल जाता

है कि वो शादीशुदा है

ये भी पढ़ें- मजेदार जोक्स: एक बार एक फौजी अफसर की शादी हुई, उसने अपने बटालियन के सारे जवानों को शादी की

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button
?>
slot gacor slot demo
https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/200/ https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/scatter-hitam/
https://komunitas.bobotoh.id/wp-content/thailand/ https://komunitas.bobotoh.id/wp-content/dana/