चुटकुले

मजेदार जोक्स: एक बार एक फौजी अफसर की शादी हुई, उसने अपने बटालियन के सारे जवानों को शादी की

भागदौड़ भरी इस जिंदगी में किसी को हंसाना बहुत कठिन माना जाता है. किसी का दिल तो आसानी से दुखाया जा सकता है पर किसी को खुशियां देना मुश्किल काम है. इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हम दावा करते हैं कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो देर किस बात की है, चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

शादी की पहली रात जब पप्पू ने पत्नी का घूंघट उठाया तो देख कर बोला…

पति- अरे वाह! तुम्हारा चेहरा तो चांद से भी रोशन निकला.

मैं किस का शुक्रिया अदा करूं?

पत्नी- मेकअप वाली का

पहला दोस्त- दुनिया का सबसे बड़ा त्यौहार कोन सा है?

दूसरा दोस्त- घरवाली

पहला दोस्त- कैसे?

दूसरा दोस्त- क्योंकि हर हफ्ते 3-4 बार मनानी पड़ती है

छेदन पप्पू को सलाह दे रहा था…

“सुबह जल्दी पांच बजे उठ जाया करो,

क्योंकि उसके आधे घंटे बाद दोबारा

सोने पर और भी अच्छी नींद आती है”

एक व्यक्ति ने पूछा- सर यहीं रहते हैं क्या?

इंजीनियर की पत्नी ने बड़ा ही मार्मिक जवाब

दिया- रहते तो Site में हैं पर एड्रेसप्रूफ के लिए यह घर लिया है

स्कूल प्रिंसिपल (फोटो ग्राफर से)- सभी स्कूल के बच्चों के फोटो खीचने हैं,

1500 बच्चे हैं, 10-10 रूपए के हिसाब से फोटो बना देना.

स्कूल प्रिंसिपल (सभी क्लास टीचर से)- बच्चों से बोलना फोटो खिंचवाने के

लिए सभी अपने घर से 20-20 रूपए लेकर आयें.

क्लास टीचर (बच्चों से)- सभी बच्चों को अपने-अपने घर से फोटो के लिए

30-30 रूपए लेकर आने हैं.

बच्चा (घर जाकर मम्मी से)- मम्मी कल हमारे स्कूल में फोटो खींचे जाएंगे,

टीचर ने 50 रूपए लेकर आने को बोला है…

मम्मी- हर चीज की लूट मचा रखी है, अभी रुक तेरे पापा से लाकर देती हूं

मम्मी (पापा से)- कल बच्चे के स्कूल में फोटो खींचे जाएंगे, 100 रूपए दे दो

(बताओ कहां से खत्म होगा भ्रष्टाचार)

रामू मंदिर में जाकर- हे भगवान मेरी नौकरी लगवा दो…!!

भगवान- नारियल, केला और सेब नहीं लेकर आया आज?

रामू बोला- प्रभु आप बस अपना कर्म करो और फल की चिंता मत करो

दोस्तों, उम्मीद करते हैं ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button
?>