BIographyTrending

मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम की बायोग्राफी एवं जीवन परिचय

एपीजे अब्दुल कलाम की बायोग्राफी : भारत में ऐसे कई वीर पुरुष हुए हैं जिन्होंने अपने कर्म से अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी है. वैसे तो भारत में हिंदू-मुस्लिम विवाद चलता है लेकिन पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम एक ऐसे मुस्लिम हैं जिन्हे हिंदू भी उतना ही प्यार करते हैं जितना की मुस्लिम धर्म के लोग करते हैं. वे हमेशा कहते रहते थे कि ‘सपने वो नहीं होते जो रात में सोने पर आते हैं बल्कि सपने वो होते हैं जो रातों को सोने ही नहीं देते’ अपने इसी मार्ग पर चलते हुए वे कामयाबी की ऐसी बुलंदी पर पहुंच गए जहां पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं है.

आज भले कलाम साहब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन अपनी दी हुई सीख और इतिहास के पन्नों में हमेशा जिंदा रहेंगे. मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम के बारे में आप कितना जानते हैं ? वैसे तो अब्दुल कलाम आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है लेकिन आज हम आपको उनके जीवन से जुड़ी कुछ बातें बताएंगे.

एपीजे अब्दुल कलाम की जीवनी एवं जीवन परिचय (APJ abdul kalam biography in Hindi)

  • डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर, 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में हुआ था. इनका पूरा नाम अवुल पाकिर जैनुलाबदीन अब्दुल कलाम था.
  • APJ abdul kalam biography in Hindi

  • कलाम साहब के पिता पेशे से नाविक थे और मछुवारों को नाव किराए पर दिया करते थे. अब्दुल कलाम पांच भाई और पांच बहनों से परिपूर्ण थे इतना बड़ा परिवार होने की वजह से उनके पिता जो कमाकर लाते वो कम पड़ जाता था.

कलाम (APJ Abdul Kalam) की विशेषताएँ

  • 8 साल की उम्र सुबह 4 बजे उठकर कलाम साहब गणित पढ़ने जाते थे. ऐसा इसलिए होता था क्योंकि अद्यापक स्वामीयर बिना स्नान किए किसी को पढ़ाते नहीं थे. कलाम साहब वहां निशुल्क पढ़ते थे इसलिए हर आज्ञा को मानते थे.
  • अब्दुल कलाम पढ़ाई के साथ ही अखबार बांटने की नौकरी भी करते थे इससे वे अपनी पढाई का खर्चा और अपने पिता की मदद कर पाते थे.

अब्दुल कलाम की शिक्षा

  • कलाम साहब (APJ Abdul Kalam) ने स्कूलिंग के बाद साल 1954 में मद्रास यूनिवर्सिटी से इंजिनियरिंग की. इसके बाद एरोसेपेस की पढ़ाई भी की. इन्होंने अपना लड़ाकू विमान के पाइलट बनने का सपना पूरा किया लेकिन IAF में अपनी वो पोजिशन हासिल करने में फेल हो गए जिसके सपने वे देखते थे.
  • साल 1960 में अब्दुल कलाम ने डिफेंस ज्वाइन किया और यहां आर्मी में छोटे हेलिकॉप्टर डिजाइन करने लगे लेकिन उनका काम ज्यादातर लोगों को पसंद नहीं आया और फिर उन्होंने वो काम छोड़ दिया.
  • अब्दुल कलाम फिर दो अमेरिकन यूनिवर्सिटीज के साथ-साथ IIM और IIT में लेक्चरर बन गए और तब इन्हें डॉक्टरेट की पदवी मिली.
  • अब्दुल कलाम की शिक्षा

    APJ Abdul Kalam को क्यों कहा जाता है मिसाइल मैन

  • डॉक्टर अब्दुल कलाम को प्रोजेक्ट डायरेक्टर के रूप में भारत का पहला स्वदेशी उपग्रह SLV-3 प्रक्षेरपास्त्र बनाने का श्रेय मिला, इसलिए इऩ्हें भारत का मिसाइल मैन कहा जाता है.
  • कलाम साहब रक्षा मंत्री के रक्षा सलाहकार भी रहे हैं. इस दौरान वाजपेयी सरकार ने पोखरण में दूसरी बार न्यूक्लियर टेस्ट किया था और भारत परमाणु हथियार बनाने वाले देशों में शामिल हो गाय था.
  • साल 2002 में इऩ्हें भारत का राष्ट्रपति चुना गया और उस दौरान इन्होने आम लोगों से करीबी रिश्ता बनाकर रखा. इसलिए इन्हें पीपुल्स प्रेसिडेंट भी कहा जाता था.
  • कलाम साहब (APJ Abdul Kalam) बच्चों में बहुत लोकप्रिय थे. वे कई स्कूल-कॉलेज में लेक्चर देने जाते थे. साल 2003 से 2006 में उन्हें MTV ने बतौर यूथ आइकन ऑफ दी ईयर नॉमिनेट किया था.
  • अब्दुल कलाम की बायोग्राफी एवं अब्दुल कलाम का जीवन परिचय

  • कलाम साहब 26 मई, 2006 को जब स्विट्ज़रलैंड पहुंचे तो वहां की सरकार ने उस दिन को विज्ञान दिवस घोषित कर दिया. वहां के बच्चे उनके लैक्चर से बहुत प्रभावित हुए और उऩ्हें अपना आदर्श मानने लगे.
  • 27 July 2015  में एक कार्यक्रम के दौरान अपनी स्पीच कहते हुए अचानक अब्दुल कलाम को दिल का दौरा पड़ गया और वहीं पर उनका निधन हो गया था.
  • अब्दुल कलाम के विचार

    • जिस दिन हमारे सिग्नेचर, ऑटोग्राफ में बदल जाए मान लीजिए हम कामयाब हो गए.
    • अगर आप अपना भविष्य नहीं बदल पा रहे तो अपनी आदतें बदल दें, क्योंकि आपकी आदते आपका भविष्य बदल देंगी.
    • बारिश के दौरान सारे पक्षी आश्रय के लिए इधर उधर भटकते हैं जबकि बाज़ बादलों के ऊपर उडकर बारिश को इग्नोर करता है. इसी तरह जीवन में समस्याएं आना कॉमन बात है लेकिन आपका स्वभाव इन में अंतर पैदा करता है.
    • हर इंसान के जीवन में कठिनाइयां होनी ही चाहिए, क्योंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए कठिनाइयां सबसे जरूरी हैं.
    • अगर आपको अपने सपने सच करने हैं तो उससे पहले आपको सपने देखने होंगे.
    • सपने वह नहीं जो आप सोते समय देखते हैं, बल्कि सपने वह है जो आपको सोने ही नहीं देते.
    • आसमान की ओर देखो हम अकेले संघर्ष नहीं कर रहे हम अकेले सपने नहीं देख रहे बल्कि पूरा ब्रह्मांड हमारे साथ है.

    डॉ ए. पी. जे. कलाम की पुस्तकें

    डॉ ए. पी. जे. अब्दुल कलाम द्वारा रचित 25 प्रमुख पुस्तकों की सूची

    • इंडिया 2020: ए विजन फॉर द न्यू मिलेनियम (India 2020: A Vision for the New Millennium)
    • विंग्स ऑफ फायर: एन ऑटोबायोग्राफी (Wings of Fire: An Autobiography)
    • इगनाइटेड माइंड्स: अनलीजिंग द पॉवर विदिन इंडिया (Ignited Minds: Unleasing the Power Within India)
    • द ल्यूमिनस स्पार्क्स: ए बायोग्राफी इन वर्स एंड कलर्स (The Luminous Sparks: A Biography in Verse and Colours)
    • गाइडिंग सोल्स: डायलॉग्स ऑन द पर्पस ऑफ लाइफ (Guiding Souls: Dialogues on the Purpose of Life)
    • मिशन ऑफ इंडिया: ए विजन ऑफ इंडियन यूथ (Mission of India: A Vision of Indian Youth)
    • इन्स्पायरिंग थॉट्स: कोटेशन सीरिज (Inspiring Thoughts: Quotation Series)
    • यू आर बोर्न टू ब्लॉसम: टेक माई जर्नी बियोंड (You Are Born to Blossam: Take My Journey Beyond)
    • द साइंटिफिक इंडियन: ए ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी गाइड टू द वर्ल्ड अराउंड अस (The Scientific India: A Twenty First Century Guide to the World Around Us)
    • फेलियर टू सक्सेस: लीजेंडरी लाइव्स (Failure to Success: Legendry Lives)
    • टारगेट 3 बिलियन (Target 3 Billion)
    • यू आर यूनिक: स्केल न्यू हाइट्स बाई थॉट्स एंड एक्शंस (You Are Unique: Scale New Heights by Thoughts and Actions)
    • टर्निंग पॉइंट्स: ए जर्नी थ्रू चैलेंजेस (Turning Points: A Journey Through Challenges)
    • इन्डोमिटेबल स्प्रिट (Indomitable Spirit)
    • स्प्रिट ऑफ इंडिया (Spirit of India)
    • थॉट्स फॉर चेंज: वी कैन डू इट (Thoughts for Change: We Can Do It)
    • माई जर्नी: ट्रांसफॉर्मिंग ड्रीम्स इन्टू एक्शंस (My Journey: Transforming Dreams into Actions)
    • गवर्नेंस फॉर ग्रोथ इन इंडिया (Governance for Growth in India)
    • मैनीफेस्टो फॉर चेंज (Manifesto For Change)
    • फोर्ज योर फ्यूचर: केन्डिड, फोर्थराइट, इन्स्पायरिंग (Forge Your Future: Candid, Forthright, Inspiring)
    • बियॉन्ड 2020: ए विजन फॉर टुमोरोज इंडिया (Beyond 2020: A Vision for Tomorrow’s India)
    • द गायडिंग लाइट: ए सेलेक्शन ऑफ कोटेशन फ्रॉम माई फेवरेट बुक्स (The Guiding Light: A Selection of Quotations from My Favourite Books)
    • रिग्नाइटेड: साइंटिफिक पाथवेज टू ए ब्राइटर फ्यूचर (Reignited: Scientific Pathways to a Brighter Future)
    • द फैमिली एंड द नेशन (The Family and the Nation)
    • ट्रांसेडेंस माई स्प्रिचुअल एक्सपीरिएंसेज (Transcendence My Spiritual Experiences)

    यह भी पढ़ें : जानें क्या है सरकार की उद्योग आधार योजना, कौन लोग उठा सकते है इसका लाभ

    मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम की बायोग्राफी एवं जीवन परिचय आप को अच्छा लगा हो तो ज़रूर इसे शेयर करें.

    Back to top button
    Slot Online https://kemenpppa.com/ slot gacor pengeluaran macau slot pulsa 5000 slot gacor slot gopay slot777 amavi5d sesetoto mixparlay sontogel slot gacor malam ini Situs Toto togel macau pengeluaran sdy Situs Toto Situs Toto titi4d Situs Slot Toto Slot https://www.dgsmartmom.com/ slot mahjong Situs Toto titi4d Situs Slot Situs Toto titi4d kientoto https://wonderfulgraffiti.com/ Toto Slot Slot Togel slot online sesetoto Winsortoto ilmutoto https://pleasureamsterdamescort.com/ slot gacor terbaru PITUNGTOTO situs togel kientoto slot gacor slot gacor slot gacor https://iwcc-ciwc.org/ sulebet Slot demo agen bola terpercaya vegas969 pascol4d slot gacor slot88 slot gacor slot thailand slot gacor venom55 angker4d mayorqq kiostoto taruhanbola taruhanbola naruto88 leon188 login kientoto paten188 slot gacor kapakbet babeh188 naruto88 4d babeh188 https://www.raars.zaragoza.unam.mx/fruit-boom/ leon188 naruto 88 naruto 88 Wikatogel slot toto slot toto macau toto slot situs toto toto togel https://id.desapujonkidul.net/ toto togel online toto togel toto togel toto togel toto slot slot gacor situs toto toto slot https://www.crossover.org.au/ titi4d karatetoto mmatoto situs toto toto slot toto slot mahongtoto situs toto toto slot toto togel toto togel toto slot toto slot toto slot kaskus288 Data sgp Pengeluaran sdy toto slot Data hk situs toto sukutoto https://news.stkipyasika.ac.id/ https://www.b254.com/email/ netralbet sukutoto https://resolutionmag.com https://www.sbfhc.org/contact/ https://ciesas.edu.mx/ situs terpercaya