बॉलीवुड

IAS-PCS से ज्यादा है तैमूर की ‘आया’ की सैलरी, जानिये कितनी मिलती है पगार

आम बच्चे और स्टारकिड में जमीन आसमान का फर्क होता है क्योंकि आम व्यक्ति का बच्चा जिंदगी की बहुत सी कटौतियों से होकर गुजरता है लेकिन सेलिब्रिटी का बच्चा सोने का चम्मच लेकर ही पैदा होता है. उन्हें अपने जीवन में एक भी समस्या का सामना करना नहीं पड़ता क्योंकि उनके हर काम के लिए एक नौकर लगा रहता है. कुछ ऐसा ही है तैमूर अली खान के साथ, वे जबसे पैदा हुए हैं मीडिया के कैमरे की नजर उऩपर ही रहती है. वे जैसे ही घर से निकलते हैं तो मीडिया भी उनके पीछे भागने लगती है. तैमूर इन दिनों अपने माता-पिता से ज्यादा पॉपुलर हैं और उन्हीं के साथ पॉपुलर हो गई हैं उनके साथ हरदम दिखने वाली तैमूर की नैनी, जिनका नाम सावित्री है. IAS-PCS से ज्यादा है तैमूर की ‘आया’ की सैलरी, इनकी सैलरी सुनकर आपका रिएक्शन क्या होगा ये तो नहीं पता लेकिन हाई पढाई करने के बाद हाई सैलेरी पाने वाले ये सुनकर सदमें में आ सकते हैं.

IAS-PCS से ज्यादा है तैमूर की ‘आया’ की सैलरी

साल 2016 में तैमूर का जन्म दिसंबर में हुआ था और तभी से सावित्री जो कि तैमूर की नैनी यानी आया का काम करती हैं. वो तैमूर को पूरा मां की तरह ही संभालती हैं और तैमूर भी हर समय उनकी ही गोदी मं लिपटे रहते हैं. आपने भी तैमूर को अक्सर उनकी नैनी के साथ देखा होगा. वे सफेद ड्रेस पहने, चश्मा लगाए और हाथ में तैमूर को लिए हर समय उन्हें संभालती हैं. वे तैमूर की हर छोटी बडी जरूरतों को पूरा करती हैं और तैमूर की पूरी जिम्मेदारी उन्हे ही निभानी होती है. नैनी का मतलब आया ही होता है बड़े-बड़े शहरों में आया को नैनी और छोटे शहरों में नैनी को आया कहा जाता है. तैमूर नैनी के बहुत करीब हैं और कई बार तो ऐसा हुआ है कि तैमूर अपनी दादी से ज्यादा नैनी को पहचानते हैं. सावित्री को उनके काम के लिए तैमूर की नैनी को मोटी रकम मिलती है. आम आदमी तो उनकी सैलरी सुनकर हर कोई दंग है. इनकी सैलेरी किसी हाईप्रोफाइल में पढ़े-लिखे आदमी से भी ज्यादा है. बॉलीवुडलाइफ.कॉम के अनुसार, ‘तैमूर अली खान की नैनी की एक महीने की सैलरी लगभग 1.5 लाख रुपए है जो कि अब बढ़कर 1.75 लाख रुपए प्रति महीना दी जाती है. इसके साथ-साथ नैनी को एक कार भी दी गई जिसमें वे तैमूर को घुमा सकें, एक मोबाइल दिया गया है जिससे कोई परेसानी हो तो घरवालों से आसानी से कॉन्टेक्ट कर सकें.

अगर सैफ और करीना विदेश घूमने जाते हैं तो नैनी भी उनके साथ जाती हैं. करीना के बच्चे को संभालने के लिए सावित्री जो कि तैमूर की नैनी है उन्हें जूहू स्थित एक एजेंसी ने ही संपर्क कराया था. तुषार कपूर और सोहा अली खान के बच्चों को संभालने के लिए भी नैनी रखी गई है जिसे इसी एजेंसी ने प्रोवाइड करके दिया है. ये एजेंसी नैनी का बैकग्राउंड, मेडिकल और फाइनेंशियल वैरिफिकेशन कराकर ही इन स्टार्स को सौंपते हैं जिससे उन्हें कोई समस्या ना हो.

Back to top button
?>