राजनीति

अगर आपके पास 500 और 1000 की नोट है तो चिंता मत कीजिये 11 नवम्बर की रात तक आप उन्हें यहाँ चला सकते हैं!

500 और 1000 के नोट चला सकते हैं: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बड़ा फैसला लेते हुए मंगलवार आधी रात के बाद से 500 और 1000 के बड़े नोटों पर प्रतिबन्ध लगा दिया। अब जब तक बाजार में 500 और 2000 के नए नोट नहीं आ जाते हैं तब तक केवल 100 के नोट ही चलन में होंगे।

प्रधानमंत्री ने यह बड़ा फैसला देश में बढ़ रहे भ्रष्टाचार और जाली नोटों के धंधे को रोकने के लिया है। इससे जाली नोटों का धंधा करने वालों को गहरा धक्का लगा है और साथ ही साथ जिन लोगों ने चोरी से काला धन इकठ्ठा किया ह़ा है, उनके लिए भी यह बुरी खबर है। इसके साथ ही कुछ लोगों को इस फैसले से थोड़ी दिक्कत का सामना भी करना पड़ सकता है।

कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिनके पास कुछ पैसे मुश्किल समय के लिए बचे हुए हैं, अब उन्हें भी इस योजना के तहत परेशानी उठानी पड़ेगी। लेकिन सरकार ने उन लोगों का ध्यान रखते हुए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। इसके तहत कुछ ऐसी जगहे हैं जहाँ पर 11 नवम्बर की आधी रात तक 500 और 1000 के नोट को चलाया जा सकता है। आइये जानते हैं वो कौन- कौन सि जगहें हैं?

500 और 1000 की नोट को आप 11 नवम्बर की रात चला सकते हैं

यहाँ चला सकते हैं 500 और 1000 के नोट

*- अगर आपके पास ज्यादा मात्रा में 500 और 1000 के नोट बचे हुए हैं, और आपके घर का कोई सदस्य अचानक से बीमार पड़ जाता है, तो चिंता करने की जरुरत नहीं है। आप अपने पुराने 500 और 1000 के नोट किसी भी अस्पताल में इलाज के दौरान चला सकते हैं।

*- आपको इलाज के दौरान दवा खरीदना ही होगा ऐसे में भी पैसे की समस्या सामने आएगी! इसके लिए भी आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है। सभी दवा की दुकानों पर भी अगले 72 घंटों तक 500 और 1000 के पुराने नोट स्वीकार किये जायेंगे।

500 और 1000 की नोट को आप 11 नवम्बर की रात चला सकते हैं

*- अगर आप घुमने के शौक़ीन हैं और आपने कहीं जाने की योजना बना रखी है तो भी आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है। आप अपने पुराने 500 और 1000 के नोटों से 11 नवम्बर की आधी रात तक रेल, बस और हवाई जहाज का टिकट खरीद सकते हैं।

*- केंद्र और राज्य सरकार द्वारा स्थापित छोटे उद्यमों में 500 और 1000 के नोट 11 नवम्बर की आधी रात तक लिए जायेंगे। ऐसे संस्थानों को अपने बिक्री और सामान की उपलब्धता की सूची तैयार करनी पड़ेगी।

यहाँ चला सकते हैं 500 और 1000 के नोट

500 और 1000 की नोट को आप 11 नवम्बर की रात चला सकते हैं

*- अगर आप कहीं जा रहे हैं और आपके गाड़ी में अचानक से इंधन ख़त्म हो गया तो भी आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है। आप पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल और डीजल एवं सीएनजी 500 और 1000 की नोट देके भरवा सकते हैं। पेट्रोल पम्प वालों को भी अपनी बिक्री और स्टॉक की जानकारी रखनी होगी।

*- अगर आप विदेश यात्रा पर जाने वाले हैं तो आप एयरपोर्ट पर अपने पुराने 500 और 1000 के नोट नए नोटों से बदल सकते हैं, लेकिन उसके लिए सीमा निर्धारित की गयी है। आप केवल 5000 तक के नोट ही नए नोटों से बदल सकते हैं।

Back to top button