दिलचस्प

मजेदार जोक्स: एक सुबह बॉस समय से पहले ही ऑफिस पहुंच गया और देखा कि मैनेजर उसकी सेक्रेटरी को..

आजकल के इस दौर में किसी को हंसाना सबसे मुश्किल काम समझा जाता है. किसी का दिल दुखाना तो आसान है पर उसे खुशी देना मुश्किल. सोशल मीडिया पर कई जोक्स ऐसे होते हैं जो हमें हंसने पर मजबूर कर देते हैं. जोक्स का असर किसी दवा से कम नहीं होता. जो लोग परेशान या फिर बीमार होते हैं उन लोगों के लिए जोक्स किसी मेडिसिन की तरह काम करता है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ाने जा रहे हैं जो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड में हैं. हम दावा करते हैं कि इन जोक्स को पढ़कर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है, चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

पति- जल्दी से टिफन दे मैं लेट हो गया ऑफिस को
पत्नी- चिल्ला क्यों रहे हो, लो पकड़ो!
पति- क्या सब्जी बनाई है?

पत्नी- सब्जी छोड़ो, शाम को जल्दी घर आ जाना
पति- क्यों मेरी याद आती है शाम को?
पत्नी- ज्यादा रोमांटिक मत हो, शाम को बर्तन धोने की बारी तुम्हारी है!

संता दिवार पर कलर कर रहा था
बीवी- मुझे बाथरूम के जाले साफ़ करने हैं
संता- तो कर लो मैं क्या करूं

बीवी- ठीक है, मैं तुम्हारे नीचे से स्टूल ले जा रही हूं.
तुम मजबूती से ब्रश पकड़े रखना!

पत्नी- तुम मुझसे कितना प्यार करते हो?

पति- तुम सोच भी नहीं सकती इतना…!!

पत्नी- फिर भी बताओ ना, कि कितना प्यार करते हो?

पति- इतना कि दिल करता है तुम्हारे जैसी एक और ले आऊं

एक आदमी अपने पड़ोसी के बेटे को मिट्टी से खिलौना बनाना सिखा रहा था

बच्चे ने पुछा- अंकल आप इतना अच्छा मिट्टी का गोला कैसे बना लेते हो?

आदमी ने कहा- बेटा ये तो अनुभव की बात है!!

बच्चा- आपको कैसे हुआ अनुभव?

अंकल- अरे बेटा घर में रोटियां मुझको ही बनानी पड़ती हैं.

चिंटू- यार सच-सच बता में कैसा दिखता हूं?

पिंटू- तेरी कोई गर्लफ्रेंड है?

चिंटू- नहीं है यार…

पिंटू- तो फिर तू खुद ही समझ ले कैसा दिखता होगा

पति ने पत्नी से कहा पिछले महीने का हिसाब दो.
पत्नी ने हिसाब लिखना शुरू किया और बीच-बीच में लिखने लगी भ. जा. कि. ग
800 भ. जा. कि. ग
2000 भ. जा. कि. ग

500 भ. जा. कि. ग
पति ने पूछा ये भ. जा. कि. ग क्या है?
पत्नी- भगवान जाने किधर गए!

संता एक कंपनी में सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गया

मैनेजर ने कहा- देखो, हमें ऐसा आदमी चाहिए जो तंदरुस्त हो,

चुस्त, चालाक और चौकन्ना हो. यदि कभी उसे डांट दिया जाए तो बुरा न माने.

क्या तुममें ये सारे गुण है?

संता बोला- साहब, ये सारे गुण मेरी बीवी में हैं, उसे बुलाऊं?

Back to top button