बिज्ञान और तकनीक

क्या Honor 9N, Moto और Redmi Note Pro को दे पायेगा टक्कर? जानिए तीनो फ़ोन की ख़ासियत

भारत में आजकल मोबाइल फोन्स के बीच में एक बहुत ही मजेदार जंग चल रही है आए दिन एक नया हैंडसेट बाजार में तहलका मचा देता है जैसे कि आज मार्केट में सबसे बड़े तहलका मचाने वाले फोन Honor 9N Redmi Note 5 Pro, Asus ZenFone Max Pro M1 और Moto G6 है। जो मार्केट में आज एक के पीछे एक भाग रहे हैं फीचर्स से लेकर सेवाओं तक तक और फोन के मॉडल की खूबसूरती से लेकर फोन के बेहतरीन कमाल की वजह से सारे मॉडल्स के बीच में आज होड़ सी लग गई है। ऑनर 9 एन भारत में लॉन्च एन भारत में लॉन्च भारत में लॉन्च होते ही एक बड़ी जंग मोबाइलों की बाजार में में होने लगी है। हो भी क्यों ना हैंडसेट के फीचर ही कुछ कमाल के हैं। लेकिन आज हम आपको बताते हैं कि कुछ नए लेटेस्ट मॉडल्स के बीच में मार्केट में किस तरह से कंपैरिजन चल रहा है और कौन सा मॉडल मार्केट की रेस को जीता नजर आ रहा है तो देखिए कुछ कंपैरिजन लेटेस्ट Android फोन्स के-

ये हैं इन फोन्स की भारत में कीमत

Honor 9N की बात करे तो स्मार्टफोन को केवल फ्लिपकार्ट से ही खरीदा जा सकता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.65 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इसमें फुल विजन डिस्प्ले दी गई है। फोन में हुवाई का हाईसिलिकॉन किरिन 659 प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं, एक 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल मैमोरी के साथ और दूसरा 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल मैमोरी के साथ है जिसकी कीमत 3GB रैम और 32GB की इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है। कंपनी इस स्मार्टफोन पर लॉन्चिंग ऑफर में 1,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। वहीं 4GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए है। तीसरा 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट 17,999 रुपये का है। Honor 9N के कलर जो मार्कट में उपलभ्ध है लेवेंडर पर्पल, सेफायर ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और रॉबिन एग ब्लू।

जानिए तीनो फोन्स की स्पेसिफिकेशन

Moto G6 जो 3 gb रेम 32 gb स्टोरेज के साथ 13,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है।ज़ियामी रेड्मी नोट 5 प्रो की कीमत भारत में है। 4 जीबी रैम / 64 जीबी भंडारण संस्करण के लिए 13,999, और रु। 16 जीबी रैम / 64 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए 16,999 सेट किया गया है। ब्लैक, गोल्ड, लेक ब्लू, और रोज़ गोल्ड रंग विकल्पों में उपलब्ध, रेडमी नोट 5 प्रो फ्लिपकार्ट, एमआई डॉट कॉम और एमआई होम स्टोर्स के माध्यम से उपलब्ध है।

दूसरी ओर, एसस जेनफ़ोन मैक्स प्रो एम 1 की कीमत भारत में है। 3 जीबी रैम / 32 जीबी भंडारण मॉडल के लिए 10,999 रुपये और रु। मॉडल के लिए 12,999 जो 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। मिडनाइट ब्लैक एंड ग्रे रंग विकल्पों में लॉन्च किया गया, स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट के माध्यम से विशेष रूप से उपलब्ध है। इंडिया लॉन्च इवेंट में 6 जीबी रैम / 64 जीबी स्टोरेज संस्करण की भी घोषणा की गई थी, लेकिन अभी तक भारत पहुंचने की जरूरत नहीं है। इस संस्करण की कीमत केवल रु 14,999 है.

Back to top button