बॉलीवुड

ट्विंकल ने खोला अपनी सक्सेसफुल मैरिज का राज, कहा- इसलिए टूट जाती हैं शादियां

9 फरवरी को रिलीज़ होने वाली फिल्म ‘पैडमैन’ का इंतज़ार सभी कर रहे हैं. सोशल कॉज पर बेस्ड अक्षय की ये दूसरी फिल्म है. इससे पहले सामाजिक मुद्दे पर आधारित फिल्म ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’ में अक्षय नज़र आ चुके हैं. उनकी यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस भूमी पेडनेकर मुख्य भूमिका में थीं. हाल ही में अक्षय ने अपनी शादी के 17 साल पूरे किये थे. 17 जनवरी, 2001 को अक्षय ट्विंकल खन्ना के संग शादी के इस पवित्र बंधन में बंधे थे. एक बार अक्षय ने खुद बताया था कि ट्विंकल से शादी करना उनके लिए इतना आसान नहीं था. उन्होंने ट्विंकल से शादी करने के लिए काफी पापड़ बेले हैं. उन्होंने बताया कि ट्विंकल की मां और उनकी सास यानी डिंपल कपाड़िया को पहले लगता था कि अक्षय ‘गे’ हैं. हाल ही के एक इंटरव्यू में ट्विंकल ने अपनी शादी को लेकर कुछ खुलासे किये हैं.

ट्विंकल के मुताबिक शादी के शुरुवाती दिनों में दोनों की आदतें एक दूसरे से बिलकुल अलग थीं और उस दौरान दोनों ने एक दूसरे को बदलने की भी कोशिश करी. विचारों को लेकर भी दोनों में मतभेद हो जाता था. लेकिन बाद में दोनों ने अपनी यह आदत छोड़कर एक दूसरे को समझना शुरू कर दिया. वह एक दूसरे से कुछ न कुछ सीखने लगे. ट्विंकल ने बताया कि अधिकतर शादियां फेल तब होने लगती हैं जब पति-पत्नी एक दूसरे को अपने जैसा बनाने की कोशिश करते हैं.

आगे बात करते हुए ट्विंकल ने बताया कि अक्षय और उनके बेटे आरव का गजब का सेंस ऑफ़ ह्यूमर है. दोनों एक दूसरे के साथ मिलकर खूब मस्ती करते हैं. बेटे आरव को ट्विंकल की एक फिल्म बहुत पसंद है. वह उस फिल्म को बार-बार देखते हैं. आरव को ‘जान’ फिल्म का वह सीन बेहद पसंद है जहां ट्विंकल एक आदमी को छाती के आस-पास किस करती हैं. एक बार आरव ने तो ट्विंकल को उनके बर्थडे पर इस विडियो का कोलाज बना कर दे दिया था. ट्विंकल ने कहा कि वह कभी नहीं चाहतीं कि उनके बच्चे उनकी कोई फिल्म देखें.

इंटरव्यू के दौरान ट्विंकल ने कुछ मजेदार किस्से भी शेयर किये. उन्होंने बताया कि एक बार उनके किसी को-एक्टर ने शूट कैंसिल कर दिया था. लेकिन शूट करने का कारण जब ट्विंकल को पता चला तब वह अपनी हंसी रोक नहीं पाईं. दरअसल, को-एक्टर ने कहा कि उनकी तबियत ठीक नहीं है और उनके गर्भाशय में कुछ दिक्कत हो रही है. यह सुनते ही ट्विंकल को हंसी आ गई और वह ज़ोरों से हंसने लगीं.

इसी को-स्टार के बारे में ट्विंकल ने एक और किस्सा बताया. उन्होंने बताया कि एक बार शूटिंग के लिए सब स्विट्ज़रलैंड गए थे तब उनके को-स्टार का कान सुन्न हो गया था. डॉक्टर को दिखाने पर उन्होंने कहा कि वह सही टाइम पर चेक करने आ गए. लेट करने पर उन्हें कोई दिमागी दिक्कत हो सकती थी. ट्विंकल यकीन नहीं कर पा रही थीं कि ऐसा भी कुछ हो सकता है.

दरअसल, ट्विंकल को बुनाई करने का और बुक्स पढने का बहुत शौक था. फ्री होने पर वह सेट पर बुनाई करने लग जाती थीं. इस पर उनका स्पॉटबॉय उन्हें टोकता था और कहता था अगर वह ऐसा करेंगी तो लोग उन्हें आंटी बुलाना शुरू कर देंगे.

Back to top button
?>