बिज्ञान और तकनीक

लेनोवो के नए लैपटॉप बाजार में उपलब्ध: लाँच हुआ आइडियापैड लैपटॉप नया नया वर्जन

लैपटॉप की जरुरत आज के समय में सभी को है, किसी को काम करने के लिए तो किसी को फिल्म देखने के लिए। सभी बातों को ध्यान में रखते हुए सोमवार को लैपटॉप की नई श्रृंखला इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली चीन की प्रमुख कंपनी लेनोवो ने लॉन्च की है। कंपनी के अनुसार, लेनोवो ने आइडियापैड 510एस (ideapad 510s), आइडियापैड वाई700 (ideapad 700), आइडियापैड 710एस (ideapad 710s), आइडियापैड 510 तथा मिक्स 310(ideapad 310) लॉन्च किया है। यह लैपटॉप ग्राहकों को एक नया अनुभव तथा अच्छी तकनिकी देने के लिहाज से बाजार में उतरा गया है, और इसको इसी बात को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

राजेश थडानी कार्यकारी निदेशक, लेनोवो इंडिया के कंज्यूमर व ऑनलाइन तथा ई-कॉमर्स के प्रमुख ने कहा, “लेनोवो ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन उत्पाद बनाने में विश्वास करता है”।

आइडियापैड 510एस (ideapad 510s)

lenovo ideapad laptops

आइडियापैड 510एस की कीमत 51,099 रुपये निर्धारित की गई है, इसकी सबसे बड़ी ख़ासियत यह है कि ये काफी तेजी से चार्ज होता है, और इसमें हार्मन कादोन का ऑडियो सिस्टम लगा हुआ है।

आइडियापैड 710एस (ideapad 710s)

lenovo ideapad laptops

आइडियापैड 710एस की कीमत 73,390 रुपये निर्धारित की गई है। यह वजन में काफ़ी हल्का है और इसमें 13.3 इंच की फुल एचडी (High Definition) स्क्रीन और आईपीएस पैनल लगा हुआ है।

आइडियापैड वाई700 (ideapad 700)

lenovo ideapad laptops

आइडियापैड वाई700 की कीमत 128,090 रुपये निर्धारित की गई है, और इस लैपटॉप का निर्माण गेम प्रेमियों को ध्यान में रखकर किया गया है। इसमें गेम खेलने वाले की सभी जरूरतों का ध्यान रखा गया है।

आइडियापैड 310 (ideapad 310)

lenovo ideapad laptops

आइडियापैड 310 में 7वें जनरेशन का इंटेल सीपीयू और फुल एचडी स्क्रीन डिस्प्ले लगा हुआ है। साथ ही इस लैपटॉप में एनवीडिया ग्राफिक कार्ड भी लगा हुआ है, और इसकी कीमत 28,390 रुपये निर्धारित की गई है। मिक्स 310 की कीमत 17,490 रुपये निर्धारित की गई है, जिसमें 64 जीबी ईएमएमसी स्टोरेज तथा 4 जीबी रैम और डिटैचबल फुल एचडी स्क्रीन लगा हुआ है। नए योगा 310 की कीमत 40,990 रुपये निर्धारित की गई है।

Back to top button