समाचार

दो कश्मीरी युवकों ने लगाई पत्रकार बरखा दत्त की वाट, सीधे सेना से किया संपर्क

श्रीनगरः जम्मू-कश्‍मीर के रजौरी में बीएसएफ, सीआरपीएफ और एसएसबी के जॉइंट रिक्रूटमेंट कैंप में कश्‍मीरी युवकों की संख्‍या बढ़ रही है। यहां के स्थानीय युवक इस कैंप के लिए सुरक्षाबलों का धन्यवाद दे रहे हैं। इन लड़कों में दो ऐसे भी हैं, जिनका नाम इस समय देशभर में वायरल हो रहा है। इनकी वजह से पत्रकार बरखा दत्त मुश्किल में आ गई हैं। Army recruitments

 

इनका नाम मोहम्मद अकरम और मोहम्मद खुर्शीद है। दोनों का कहना है कि उन्हें देशसेवा करनी है। इसके लिए आर्मी में शामिल होने गौरव की बात है। मोहम्मद अकरम ने कहा कि सुरक्षाबलों ने रिक्रूटमेंट कैंप को अपने घेरे में रखा। कैंप के दौरान हमें किसी तरह का डर नहीं लगा। इसके लिए हम धन्यवाद देते हैं।

बरखा दत्त पर कमेंट –

bb-1

न्यूज एजेंसी एएनआई ने इन दोनों की तस्वीरें खुद के ट्विटर हैंडल पर शेयर की हैं। लोगों के इन tweets पर इस तरह के जवाब आ रहे हैं, पढ़कर जिन्हें कोई भी हैरान हो जाए। राइस हार्ड इंडिया के tweet , retweet करते हुए लिखा, ‘बस कर भाई, वरना बरखा दत्त हार्ट अटैक से मर जाएगी।’

 

bb-3

bb-2
 

आरव इंडिया नाम के एक हैंडल पर सतर्कता भरी बातें लिखी हैं। इन्होंने लिखा है कि इन दोनों युवकों की तस्वीरों को छुप देना चाहिए, क्यों‍कि अब ये दोनों अलगाववादियों के निशाने पर आ जाएंगे। हालांकि लोगों का कहना है कि ये वीर हैं। इन्हें किसी का डर नहीं।

Back to top button