समाचार

मां की पेंटिंग देख चौंके PM मोदी, रुकवाई कार, लड़की से भेंट स्वीकार करने के बाद दिया आशीर्वाद

नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री मोदी के बनने के पीछे उनकी मां हीराबेन का बहुत बड़ा हाथ है। पीएम मोदी इस बात को अच्छी तरह जानते हैं कि उनकी मां ने कैसे विपरीत परिस्थितियों में बच्चों को पाला-पोसा है। पीएम मोदी अपनी मां का बहुत सम्मान करते हैं। ये सम्मान एक बार फिर शिमला में उनके रोड शो के दौरान दिखा। रोड शो के दौरान अपनी मां की पेंटिंग देख पीएम मोदी ने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवा दी और इस पेंटिंग को बनाने वाली लड़की से पेंटिंग के बार में पूछा और बड़ी प्रशन्नता से इस भेंट को स्वीकार किया।

 पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शिमला में हिस्सा लिया। इस दौरान वह एक रोड शो में भी शामिल हुए। हालांकि उस वक्त लोग हैरान रह गए, जब उन्होंने एक लड़की की बनाई पेंटिंग को स्वीकार करने के लिए गाड़ी रुकवाई।

पीएम नरेंद्र मोदी ने लड़की से मुलाकात की और उसकी बनाई पेंटिंग को भेंट के तौर पर स्वीकार किया। इस दौरान उन्होंने लड़की से बात भी की और पूछा कि क्या यह पेंटिंग्स तुम खुद बनाती हो। इस पर लड़की ने कहा कि हां मैंने ही बनाई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस पर पूछा कि इसे बनाने में कितना वक्त लगा, इस पर उसने कहा कि एक ही दिन में यह बना दी है।


इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने लड़की का नाम भी पूछा और कहा कि आप कहां रहती हो। इस पर लड़की ने बताया कि मैं शिमला में ही रहती हूं। प्रधानमंत्री ने भारी भीड़ के बीच मौजूद लड़की के सिर पर हाथ रखा और उस पेंटिंग को लेकर आगे बढ़ गए। दरअसल यह पेंटिंग उनकी मां हीराबेन मोदी की थी, जिसे देखकर पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी कार रुकवाई। इसके बाद वह पैदल ही लड़की के पास पहुंचे और उससे कुछ देर बातचीत के बाद पेंटिंग को भेंट के तौर पर स्वीकार किया। यही नहीं इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने लड़की के सिर पर हाथ रख उसे आशीर्वाद भी दिया।

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार अपने नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने के मौके पर शिमला पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कई सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की और फिर एक रोड शो भी निकाला। पीएम मोदी ने इस शिमला से ही किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त के रूप में 21,000 करोड़ रुपये जारी किए।

लाभार्थियों से बातचीत के दौरान पीएम ने कर्नाटक के कलबुर्गी की एक महिला संतोषी से कहा कि वह जिस तरह से अपने विचार व्यक्त करती हैं, उससे वह प्रभावित हैं और अगर वह भाजपा की कार्यकर्ता होतीं तो वह उन्हें चुनाव लड़ने के लिए कहते। लद्दाख के एक पूर्व सैनिक ने प्रधानमंत्री को बताया कि उन्हें जल जीवन मिशन और पीएम आवास योजना (ग्रामीण) फायदा हुआ है और योजना का लाभ उठाने में उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।

Back to top button