दिलचस्प

तस्वीरों के माध्यम से देखिए भारत के ‘मेनचेस्टर’ का सुनहरा अतीत…

ऐतिहासिक परिदृश्य को अपने आप मे समेटे हुए है अहमदाबाद शहर। आप भी तस्वीरों के जरिए देखिए अहमदाबाद का अतीत...

अहमदाबाद, गुजरात राज्य का सबसे बड़ा शहर है। जी हां और यह शहर भारतवर्ष में सातवें स्थान पर है। जो साबरमती नदी के किनारे बसा हुआ है। बता दें कि 1970 तक अहमदाबाद ही गुजरात की राजधानी थी। उसके बाद गांधीनगर को गुजरात की राजधानी बनाया गया। इतना ही नहीं अहमदाबाद को ‘कर्णावती’ के नाम से भी जाना जाता है। एक समय में अहमदाबाद को ‘अशावल’ कहा जाता था। वहीं इस शहर की बुनियाद सन 1411 में पड़ी थी।

इस शहर का नाम सुलतान अहमद शाह के नाम पर पड़ा था। कहा ये भी जाता है कि उनके नाम पर ही इसका नाम 4 संतों ने अहमदाबाद रखा था। बता दें कि आज भले ही अहमदाबाद गुजरात की राजधानी न हो, फ़िर भी यह शहर अपने आप में काफ़ी महत्व रखता है। गुजरात हाईकोर्ट की बेंच भी अहमदाबाद में ही है। ये शहर बीते दशक में तेज़ी से विकसित होने वाले शहरों की लिस्ट में 3 स्थान पर था।

अहमदाबाद को भारत का ‘मेनचेस्टर’ भी कहा जाता है। वर्तमान समय में, अहमदाबाद को भारत के गुजरात राज्य के एक प्रमुख औद्योगिक शहर के रूप में जाना जाता है। बात अगर अहमदाबाद के इतिहास की करें तो इसका इतिहास भील राजाओं से शुरू होता है। देवेन्द्र पटेल जी की श्रृंखला “पटेल महाजाती” में भील राजा आशा भील जी को पटेलो का कड़वा पूर्वज बताया गया है। वहीं अंतिम भील राजा आशा भील थे।

राजा आशा भील के समय अहमदाबाद साम्राज्य या अशावाल साम्राज्य, आशावाल की साबरमती से लेकर कच्छ तक फैला हुआ था। कई इतिहासकारों ने कर्णदेव और अहमदशाह को भील राजा से संघर्ष करते हुए दिखाया है और फिर अहमदाबाद पर इन तीनों राजाओं का शासन इतिहास में बताया है। आइए आज हम आपको तस्वीरों के ज़रिए इस ख़ूबसूरत शहर के इतिहास से रुबरु कराते हैं…

अहमदशाह भादर पैलेस…

old-and-rare-picture-of-ahmedabad

अहमदाबाद का एक रेलवे स्टेशन…

old-and-rare-picture-of-ahmedabad

जब अहमदाबाद में सांप्रदायिक दंगे छिड़ गए थे…

old-and-rare-picture-of-ahmedabad

हाथी सिंह मंदिर की एक पुरानी तस्वीर…

old-and-rare-picture-of-ahmedabad

जमलापुर अहमदाबाद में एक मंदिर के बाहर बैठे फकीर-1880…

old-and-rare-picture-of-ahmedabad

हाथी सिंह जैन मंदिर के अंदर की तस्वीर-1900…

old-and-rare-picture-of-ahmedabad

मुहाफ़िज़ खान की मस्जिद- 1880…

old-and-rare-picture-of-ahmedabad

अहमदाबाद की जामा मस्जिद…

old-and-rare-picture-of-ahmedabad

माणिक चौक- 1880…

old-and-rare-picture-of-ahmedabad

अहमदाबाद का बाज़ार- 1901…

old-and-rare-picture-of-ahmedabad

1969 में जब इंदिरा गांधी अहमदाबाद के दौरे पर गईं थीं…

old-and-rare-picture-of-ahmedabad

अहमदाबाद की मंगलदास फ़ैमिली…

old-and-rare-picture-of-ahmedabad

रानी की मस्जिद मिर्ज़ापुर, अहमदाबाद…

old-and-rare-picture-of-ahmedabad

शाह आलम मस्जिद…

old-and-rare-picture-of-ahmedabad

शाह आलम मस्जिद के अंदर की तस्वीर…

old-and-rare-picture-of-ahmedabad

जैन मंदिर में बैठीं जैन नन्स…

old-and-rare-picture-of-ahmedabad

तस्वीरों के माध्यम से अहमदाबाद का अतीत देखकर आपको कैसा लगा हमें कमेंट कर बताना न भूलें।

Back to top button