समाचार

BJP की मांग: सुशांत मामले में आदित्य ठाकरे और संजय राउत से पूछताछ करे CBI, नार्को टेस्ट भी हो

सुशांत सिंह राजपूत मामले में जहां एक तरफ रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर नेता लोग अलग अलग बयानबाजी भी कर रहे हैं। अब इसी कड़ी में बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद की मांग है कि सीबीआई सुशांत मामले में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे और शिवसेना सांसद संजय राउत से पूछताछ करें। इतना ही नहीं उन्होने तो यह तक कह डाला कि इनका नार्को टेस्ट भी होना चाहिए।

संजय राउत और आदित्य ठाकरे से पूछताछ हो

बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद का आरोप है कि सुशांत मामले में सबूतों के साथ छेड़छाड़ की जा रही है। केस से जुड़े एविडेंस को मिटाया भी जा रहा है। आनंद कहते हैं कि ‘संजय राउत ने शिवसेना के पत्रलेख ‘सामना’ में एक बेतुका सा बयान लिखा है। इसमें उन्होने सुशांत के फैन्स, परिवार, बिहार सरकार और बिहार पुलिस का अपमान किया है। इससे साफ जाहीर है कि शिवसेना के नेताओं को सीबीआई जांच से डर लग रहा है। इसलिए सीबीआई को संजय राउत और आदित्य ठाकरे से भी पूछताछ करनी चाहिए। उनका नार्को-टेस्ट भी होना चाहिए।’

गंदी राजनीति कर रही महाराष्ट्र सरकार

आनंद आगे कहते हैं कि ‘शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बड़े नेता भी सवालों के घेरे में हैं। ऐसे में सिर्फ आदित्य ही स्पष्टीकरण क्यों दें? इस मामले में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को भी चुप्पी तोड़ बोलना चाहिए। ये काफी दुर्भाग्य की बात है कि महाराष्ट्र सरकार गंदी राजनीति कर रही है। सबूतों के साथ छेड़छाड़ हो रही है।’

संजय राउत ने क्या कहा था?

शिवसेना सांसद संजय राउत ने ‘सामना’ में सुशांत मामले में सीबीआई जांच का विरोध किया था। उन्होने आरोप लगाया था कि यह महाराष्ट्र सरकार को गिराने की साजिश है। मुंबई पुलिस अपना काम अच्छे से कर रही है, केंद्र सरकार ने सीबीआई जांच का फैसला अपने राजनीतिक लाभ के लिए किया है।

इसके अतिरिक्त उन्होने यह भी कहा था कि सुशांत के अपने पिता केके सिंह से अच्छे रिश्ते नहीं थे। वे उनकी दूसरी शादी से खुश नहीं थे। बता दें कि संजय राउत के इस बयान पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कृति ने बिना संजय का नाम लिए एक ट्वीट कर अपना रिएक्शन दिया था। उन्होने सुशांत और पिता केके सिंह की तस्वीर साझा कर लिखा ‘हमारे पिताजी वे व्यक्ति हैं जिसने हमने सीखा कि योद्धा कैसे बनते हैं। मुश्किल हालातों में भी पॉज़िटिव कैसे रहते हैं। वे हमारी ताकत हैं, हमारा गर्व हैं।’


वहीं दूसरी तरफ मुंबई पुलिस ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में हलफना दाखिल कर कहा कि हम निष्पक्ष एवं पेशेवर तरीके से केस की जांच कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई कर रही है। उन्होने बिहार पुलिस द्वारा दर्ज केस को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की थी। ऐसे में सीबीआई को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने तक इंतजार करना चाहिए।

Back to top button