शादी कराने वाले पंडित का खुलासा, विराट-अनुष्का फेरों के मंत्र सुनते हुए करते रहे ये काम
11 दिसंबर के दिन अनुष्का शर्मा और विराट कोहली शादी के बंधन में बंध गए. दोनों ने अपनी यह शादी कुछ चुनिंदा लोगों की मौजूदगी में इटली में रचाई. इस बीच उनकी शादी की कुछ तस्वीरें और वीडियोज भी वायरल हुईं. एक लंबे समय के अफेयर के बाद दोनों ने शादी की. हालांकि बीच में दोनों के ब्रेकअप की ख़बरें भी सुर्खियों में आई थी. दोनों की यह शानदार शादी इटली के टस्कनी में स्थित एक आलिशान होटल बोर्गो फिनोशीएटो में संपन्न हुई. विराट और अनुष्का की यह शादी अंत तक सस्पेंस से भरी हुई थी. लोग इस बात को लेकर असमंजस में थे कि वाकई वह शादी कर भी रहे हैं या ये महज़ एक अफवाह है. लोगों का ये कंफ्यूजन तब खत्म हुआ जब अनुष्का और विराट ने अपनी शादी की तस्वीर रात को 9 बजे सोशल मीडिया पर शेयर की.
दोनों की शादी के लिए भारत से उनके पंडित साथ गए थे. बताया जा रहा है कि पंडित पवन कौशल उनके फैमिली पंडित हैं. उन्होंने यह शादी पूरे हिंदू रीति रिवाज़ के साथ करवाई. सेलेब्रिटी कपल की शादी करवाने वाले पंडित पवन कौशल ने कुछ चौंकाने वाले खुलासे किये हैं जिसे जानने के बाद हर कोई हैरान है. उन्होंने शादी के दौरान होने वाली कुछ ऐसी बातें बताई हैं जो काफी हैरान कर देने वाली हैं.
पंडित जी ने किये खुलासे
- पंडित जी ने खुलासा करते हुए बताया कि विराट और अनुष्का ने शादी के दौरान बोले जाने वाले सभी मन्त्रों को बहुत शांतिपूर्वक तरीके से सुना. उन्होंने बताया कि वह एक-एक करके सभी मन्त्रों का हिंदी ट्रांसलेशन कर उन्हें समझा रहे थे और वह शांत तरीके से सभी बातें ध्यान लगाकर सुन रहे थे.
- पंडित जी ने बताया कि फेरों के सात वचन विराट ने एक अलग ही अंदाज में दिए. उन्होंने बताया कि विराट काफी उत्साहित थे और वह एक-एक वचन के बाद माइक लेकर काफी तेज़ आवाज़ में उत्साह के साथ हां बोल रहे थे.
- पंडित जी ने बताया कि फेरों के सात वचन वक़्त विराट और अनुष्का एक दूसरे के साथ हलकेफुल्के छेड़खानी कर रहे थे .. जिसे की सभी लोग मज़े ले रहे थे
- पंडित जी ने इस बात का भी खुलासा किया कि उनकी शादी में केवल 40 से 45 लोग ही मौजूद थे. शामिल होने वाले लोगों में उनके फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्त ही थे.
- दक्षिणा के बारे में सवाल करने पर उन्होंने कहा कि उनकी शादी में जितना मान-सम्मान उन्हें दिया गया उसकी कोई कीमत नहीं है. मान सम्मान कई लाख यूरो से भी ज्यादा है
बता दें कि अनुष्का और विराट के रिसेप्शन का फंक्शन दिल्ली और मुंबई के होटल में किया जाएगा. पहला रिसेप्शन दिल्ली के ताज होटल में होगा जिसमें दोनों परिवार के करीबी शामिल होंगे जबकि मुंबई में होने वाले रिसेप्शन में फ़िल्मी और खेल जगत की बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल होंगी.