विशेष

लॉन्च हुआ 64,000 रुपए का Apple iPhone 8, लेकिन ऐसे सिर्फ 16,200 रुपए में खरीद सकते हैं ये मंहगा फोन

नई दिल्ली – मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी ने शुक्रवार को रिलायंस जियो के मुंबई मुख्यालय में आईफोन के दो वेरिएंट आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस लॉन्च किया है। आपको बता दें कि 22 सितंबर से ही Apple iPhone 8 और iPhone 8 Plus के लिए प्री बुकिंग शुरू हो चुकी थी। इस फोन की कीमत वैसे तो 64,000 है, लेकिन हम आपको एक ऐसे ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप से फोन महज 16,200 रुपए में खरीद सकते हैं। ये ऑफर रिलायंस कि ओर से दिया जा रहा है, जिसका आज आखिरी दिन है। Reliance JIO offer on Iphone 8.

रिलायंस जियो ने दिया है शानदार ऑफर

रिलायंस जियो के इस खास ऑफर में आप 64,000 रुपए के आईफोन 8 (64 जीबी) मॉडल को महज 16,200 रुपए में खरीद सकते हैं। रिलायंस जियो द्वारा दिए जा रहे इस ऑफर में आप आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस के 64GB, 256GB के मॉडल खरीद सकते हैं। लेकिन, यहां केवल एक छिपी हुई शर्त भी है।

कैसे मिलेगा ये ऑफर?

दरअसल, आपको आईफोन 8 का 64 जीबी वाला मॉडल खरीदने के लिए पहले 64,000 रुपए खर्च करने होंगे। लेकिन सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर आपको 10,000 रुपए का कैशबैक मिल जाएगा, यानि इसके लिए आपके सिर्फ 54,000 रुपए खर्च होंगे। अब बात जियो के ऑफर कि करें तो आपको 64,000 रुपए का खरीदा हुआ यह फोन साल भर इस्तेमाल करके जियो को वापस करना होगा जिसके लिए आपको 37,800 रुपए वापस मिल जाएंगे और यह आपको 16,200 रुपए में पड़ेगा।

रिलायंस ने रखी है ये शर्त

आपको बता दें कि इसके अलावा आपको इस फोन को खरीदने के बाद इसमें एक साल तक जियो का ही सिम इस्तेमाल करना होगा। एप्पल के नए आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस की बिक्री आज यानि 29 सितंबर से शुरू हो चुकी है। यह ऐपल का लेटेस्ट जेनरेशन आईफोन है। भारत से पहले इसे अमेरिका और 22 अन्य देशों में 22 सितंबर को लॉन्च किया गया था।

Back to top button