राजनीति

ASCI ने पतंजलि को दिया नोटिस, बाबा रामदेव ने कहा ये प्रेमपत्र है

बाबा रामदेव ने एएससीआई   (Ramdev Vs ASCI) पर सीधा निशाना साधते ही उनपर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने का मन बना लिया है। उक्त संस्था ने बाबा के पतंजलि उत्पादों से जुड़ें विज्ञापनों को झूठा और बेबुनियाद बताया था।

पतंजलि के विज्ञापन विवाद पर बाबा रामदेव ने एडवर्टाइजिंग स्टैंडर्ड्स काउंसिल ऑफ इंडिया को निशाने पर लिया है। बाबा रामदेव ने पतंजलि के विज्ञापनों के बचाव में एडवर्टाइजिंग स्टैंडर्ड्स काउंसिल ऑफ इंडिया को ही कटघरे में खड़ा कर दिया और इसकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि वे इस मामले में एडवर्टाइजिंग स्टैंडर्ड्स काउंसिल ऑफ इंडिया के खिलाफ मानहानि का दावा करेंगे।

इस बीच एफएमसीजी सेगमेंट में तेजी से पांव पसार रहे पतंजलि ने अब डेयरी की ओर भी रुख कर दिया है। रिपोर्ट में पतंजलि आयुर्वेद के सीएमडी आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि महाराष्ट्र से कंपनी डेयरी में उतरने जा रही है।

इससे पहले मैगी में लेड की अधिकता पाए जाने के बाद बाबा के पतंजलि नूडल्स को भी घेरे में लिया गया था, जिसमें रामदेव को सफलता मिली।

Back to top button