Politics

मोदी के सिर्फ एक वॉर से बिलबिलाता घूम रहा है पाकिस्‍तान, जानिए क्यूँ है पाक की हालत पतली

मोदी के कड़े रुख के बाद बिलबिलाए पाकिस्‍तान के गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान ने कहा कि कोई भी विवाद बिना बातचीत के कैसे सुलझ सकता है? इसके बाद निसार अली ने कहा कि अगर मोदी और राजनाथ भारत के दबदबे का पाठ पढ़ाना चाहतें हैं। गुस्से का पाठ पढ़ाना चाहते या फिर कब्‍जे का पाठ पढ़ाना चाहते हैं तो मैं भारतीय गृह मंत्री को साफतौर पर कहना चाहता हूं कि पाकिस्तान किसी के अधीन नहीं रहेगा। और न ही कोई पाकिस्तानी कश्मीर के मौजूदा हालात को मंजूर करेगा।

निसार अली खान का कहना है कि बातचीत के रास्‍ते भारत ने बंद किए हैं और इल्‍जाम पाकिस्‍तान पर लगाया जाता है। निसार ने इस्‍लामाबाद में राजनाथ सिंह के लंच ठुकराए जाने पर भी जवाब दिया। उनका कहना था कि लंच का आयोजन मेरी तरफ से नहीं बल्कि पाकिस्‍तान की ओर से किया गया था। सार्क देशों के सम्‍मेलन में पाकिस्‍तान मेजबान था। इसलिए ये आयोजन किया गया। लंच करना या ना करना भारत की इच्‍छा है।

दरअसल, जब से पीओके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान आया है तब से पाकिस्‍तान में आजाद की मांग तेज हो गई है। गिलगित और बाल्टिस्तान में पाकिस्‍तान वापस जाओ के नारे लगाए गए हैं। उधर, पाक अधिकृत कश्‍मीर के लोग भी चाहते हैं कि उन्‍हें भारत में शामिल किया जाए। यहां के लोगों की मांग है कि पाकिस्‍तान यहां पर जनमत संग्रह कराए। लेकिन, पाकिस्‍तान लगातार पाक अधिकृत कश्‍मीर और बलूचिस्‍तान के लोगों की आवाज दबाता रहा है।

जबकि, अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर वो ये कहता है कि कश्‍मीर में मानवाधिकारों का हनन किया जा रहा है। इस मामले को लेकर पाकिस्‍तान संयुक्‍त राष्‍ट्र में भी मुंह की खा चुका है। कई जगहों से उसे फटकार मिल चुकी है। फिर भी पाकिस्‍तान की नापाक हरकतें जारी हैं। वो आतंकवाद और आतंकवादियों को महिमामंडित करने में जुटा है। लेकिन, इस बार उसे जो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करारा जवाब मिला है। उससे वो पूरी तरह बिलबिला उठा है।

Previous page 1 2
Back to top button