रिलेशनशिप्स

पार्टनर पर हो रहा है शक़? तो ऐसे जानें आपके लिए उनका प्यार सच्चा है या नहीं

एक रिश्ते में रहने के बावजूद लड़कियां अक्सर इस असमंजस में रहती हैं कि उनका पार्टनर उनसे सच्चा प्यार करता भी है या नहीं. इसलिए आज हम आपको 10 महत्वपूर्ण लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बताएंगे कि आप जिनसे प्यार करते हैं वो भी आपसे प्यार करते हैं या नहीं.

ऐसे जानें आपके लिए उनका प्यार सच्चा है या नहीं :

  • अगर आपका पार्टनर आपसे मिलने के लिए अपना कोई ज़रूरी काम पोस्टपोन कर देता है या कैंसल कर देता है, तो इसका मतलब आप उनकी पहली प्रायोरिटी हैं और वह आपसे बहुत प्यार करते हैं.

  • अगर आपका पार्टनर आपसे प्यार करता है तो अपनी लाइफ में वह आपकी इम्पोर्टेंस किसी न किसी तरीके से बताता रहेगा. मेसेज़, ईमेल या फ़ोन के ज़रिये वो अपने प्यार का इज़हार करते रहेंगे. आपके लिए समय निकालना ही उनके जीवन में आपके महत्व को दर्शाता है.

  • अगर आपका पार्टनर आपको अपनी फैमिली और फ्रेंड्स से मिलवाता है तो इसका मतलब आपको लेकर वह सीरियस है. एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को तब तक अपने सामाजिक जीवन का हिस्सा नहीं बनाता जब तक वह खुद इस रिश्ते को लेकर श्योर नहीं होता.

  • अगर आपका पार्टनर आपसे अपने सपनों और उम्मीदों के बारे में बात करता है तो इसका मतलब वह आपसे प्यार करता है. लड़के उसी लड़की को अपने दिल की बात बताते हैं जिसे वह पसंद करते हैं. ऐसे में ज़रुरत है कि आप उनकी भावनाओं को समझे और उन्हें सपोर्ट करें.

  • अगर आपका पार्टनर आपसे सच में प्यार करता है तो वह आपके द्वारा दी गयी ओपिनियन का सम्मान करेगा. आपकी राय उनके लिए महत्वपूर्ण होगी और वह आगे भी आपसे यही उम्मीद करेगा.

  • अगर आपका पार्टनर अपनी ख़ुशी को साइड में रखकर आपकी ख़ुशी का ध्यान देते हैं तो इसका मतलब वह आपसे बेहद प्यार करते हैं. जैसे कि लड़कियों को शॉपिंग करना पसंद है पर लड़कों को नहीं. लेकिन फिर भी वह आपके साथ शॉपिंग पर जाते हैं तो यह भी एक इशारा है कि वह आपसे बेइंतेहा मोहब्बत करते हैं.

  • लड़कों की बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान दें. अगर आपका पार्टनर आपसे मिलने के बाद बहुत ज़्यादा खुश हो जाता है और उनकी आंखों में चमक आ जाती है तो इसका मतलब वह आपसे बहुत प्यार करते हैं. उन्हें आपके साथ टाइम स्पेंड करना बहुत पसंद है. लड़कों के छूने का अंदाज़ भी बहुत कुछ बयां करता है, उस पर भी ध्यान दें.

  • वैसे तो लड़के बीमारी में खुद का भी ख्याल नहीं रख पाते. लेकिन अगर आपकी तबियत ख़राब होने पर वह आपका ध्यान रखते हैं और आपको एक पल के लिए भी अकेला नहीं छोड़ना चाहते तो समझ जाइए कि वह आपसे बहुत प्यार करते हैं.

 

Back to top button
?>
slot gacor slot demo
https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/200/ https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/scatter-hitam/
https://komunitas.bobotoh.id/wp-content/thailand/ https://komunitas.bobotoh.id/wp-content/dana/