ऋतिक रोशन की बहन से पहले कार्तिक आर्यन ने इन 8 हसीनाओं संग लड़ाया इश्क, कपड़ों की तरह बदली GF
खबरें है कि अभिनेता कार्तिक आर्यन का दिल बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन की बहन पश्मीना रोशन (Pashmina Roshan) पर आ गया है. दोनों की डेटिंग की खबरें खूब सुर्खियां बटोर रही है. हालांकि पश्मीना रोशन से पहले भी कार्तिक का दिल और कई हसीनाओं के लिए धड़का है. आइए जानते है अब तक कार्तिक का नाम किन-किन हसीनाओं संग जुड़ा है.
नुसरत भरुचा
नुसरत भरुचा और कार्तिक आर्यन फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ में काम कर चुके हैं. इसके अलावा भी दोनों को अन्य फिल्मों में देखा गया है. साथ काम करने के दौरान दोनों एक दूजे पर दिल हार बैठे थे लेकिन जल्द ही यह रिश्ता खत्म हो गया था.
सारा अली खान
सारा अली खान के साथ कार्तिक ने जमकर इश्क लड़ाया था लेकिन इस जोड़ी का रिश्ता भी ज्यादा लंबा नहीं चल पाया. एक समय दोनों एक दूजे पर जान छिड़कते थे लेकिन फिर अलग हो गए. करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में सारा अली खान ने कार्तिक संग रिश्ते को स्वीकार किया था.
जान्हवी कपूर
बॉलीवुड की उभरती हुई अभिनेत्री जान्हवी कपूर संग भी कार्तिक आर्यन का नाम जुड़ा है. श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जान्हवी एवं कार्तिक कई बार साथ नजर आए हैं.
कियारा आडवाणी
बताया जाता है कि कार्तिक आर्यन अभिनेत्री कियारा आडवाणी को भी डेट कर चुके हैं. इन दिनों कियारा आडवाणी अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा संग रिश्ते में है तो वहीं कार्तिक पश्मीना को डेट कर रहे हैं लेकिन कभी कार्तिक और कियारा का नाम भी जुड़ा था.
फातिमा सना शेख (Fatima Sana shaikh)
फातिमा सना शेख (Fatima Sana shaikh) फिल्म ‘दंगल’ में काम कर चुकी हैं. इसमें उन्होंने अभिनेता आमिर खान की बेटी का किरदार निभाया था. फातिमा काफ़ी खूबसूरत हैं. उनकी खूबसूरती पर कार्तिक भी फिसल गए थे. बता दें कि दोनों ने साल 2017 के दौरान एक दूजे को डेट किया था.
अनन्या पांडे
हाल ही में 24 साल की हुई अनन्या पांडे ने कार्तिक आर्यन संग बड़े पर्दे पर काम भी किया है. दोनों को फिल्म ‘पति, पत्नी और वो’ में देखा गया था. फिल्म का हिस्सा भूमि पेडनेकर भी थीं. डेटिंग की खबरों के बीच दोनों ने अपनी तस्वीरों से खूब सुर्खियां बटोरी थी.
कृति सेनन
हिंदी सिनेमा की मशहूर और खूबसूरत अभिनेत्री कृति सेनन संग भी कार्तिक आर्यन का नाम जुड़ चुका है. बता दें कि दोनों कभी रिश्ते में थे लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं टिक पाया. गौरतलब है कि इस जोड़ी ने साथ में फिल्म ‘लुका-छिपी’ में काम किया था.
डिंपल शर्मा
डिंपल शर्मा (Dimple Sharma) सुपर मॉडल हैं. कार्तिक और डिंपल को साथ में देखा गया है. तब ही खबरें आई थी कि दोनों एक दूजे को डेट कर रहे हैं.