बॉलीवुड

इन 10 बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ को है अजीबो-ग़रीब आदत, जानकार हंसी रुकेगी नहीं..

हम सबकी कोई ना कोई आदत ज़रूर होती है. किसी को बैठे हुए पैर हिलाने की आदत होती है तो किसी को सोते वक़्त गाना सुनने की. किसी को खाते समय बोलने की आदत होती है तो किसी को नहाते वक्त गाने की. इंसान की कुछ आदतें तो ऐसी होती हैं जिसे सुनकर या देखकर आप हंसे बिना नहीं रह सकते. आज हम ऐसी ही कुछ अजीबो-ग़रीब आदतों के बारे में बात करेंगे. यह आदतें किसी आम व्यक्ति की नहीं बल्कि फेमस बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ की हैं. तो आईये शुरू करते हैं जानना कि किस सेलेब्रिटी की क्या है आदत.

  • करीना कपूर ख़ान

करीना कपूर ख़ान को नाखून चबाने की आदत है. उनकी उंगली अक्सर मुंह में ही पायी जाती है. इस आदत को उन्होंने छोड़ने की भी कोशिश की पर नाकामयाब रहीं.

  • सलमान ख़ान

सलमान खान की आदत बिल्कुल अजीब है. उन्हें तरह-तरह के साबुन इकठ्ठा करने का शौक है. उनके पास साबुनों का अनूठा संग्रह भी है. सभी साबुन हाथ से बने, डिज़ाइनर और हर्बल हैं.

  • शाहरुख़ ख़ान

शाहरुख़ खान को जिस चीज़ का सबसे ज़्यादा शौक है वह हैं जूते. एक इंटरव्यू में शाहरुख़ ने बताया था कि वह पूरे दिन में बस एक बार जूते पहनते हैं और कई बार तो इसे पहन कर सो भी चुके हैं.

  • अमिताभ बच्चन

बिग बी को दो घड़ी एक साथ पहनने का शौक है. अभिषेक-ऐश्वर्या जब ट्रेवल कर रहे होते हैं तो एक घड़ी भारतीय समय पर और दूसरी घड़ी उनके समय के अनुसार सेट की जाती है.

  • जॉन अब्राहम

जॉन को पैर हिलाने की बुरी आदत है. हालांकि यह आदत बहुत आम है. पर उनकी यह आदत कभी-कभी चरम सीमा पर पहुंच जाती है,

  • आयुष्मान खुराना

एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ अक्सर उनका डेंटल किट साथ रहता है. उन्हें अपने दांतों को साफ़ करना बहुत पसंद है. वह लगातार अपने दांतों को ब्रश करते रहते हैं. रोमांटिक सीन में खुद को ताज़ा रखने के लिए यह बेहद ज़रूरी भी है. इसलिए हम उनकी यह आदत समझ सकते हैं.

  • रानी मुख़र्जी

रानी मुख़र्जी को सिगरेट पीने की बहुत बुरी आदत है. उनकी हर सुबह सिगरेट के एक कश के साथ शुरू होती है. उनको सुबह उठते ही सिगरेट चाहिए होता है.

  • कुणाल कपूर

कुणाल जब भी खाना खाते हैं उसके बाद अपने प्लेट पर थोडा सा भोजन ज़रूर छोड़ते हैं. उन्हें औरों की तरह अंधविश्वास में लकड़ी को छूने की भी आदत है.

  • प्रीटी जिंटा

प्रीटी को साफ़-सफाई का बेहद शौक है खासकर बाथरूम का. होटल का कमरा बुक करते समय वह बाथरूम की साफ़-सफाई ज़रूर देखती हैं. उनकी इस सफाई की आदत को देखकर लगता है कहीं प्रीटी स्वच्छ भारत अभियान से तो नहीं जुड़ी हैं.

Back to top button
?>
slot gacor slot demo
https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/200/ https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/scatter-hitam/
https://komunitas.bobotoh.id/wp-content/thailand/ https://komunitas.bobotoh.id/wp-content/dana/