राजनीति

इस बड़े मुस्लिम नेता ने दिया मुलायम को झटका,सपा मुश्किल में

मौलाना का कहना था कि दरअसल यूपी में लंबे समय से जो भी सरकारें रही हैं। उन्‍होंने शिया समुदाय की अनदेखी की है। लेकिन, अब हम इसे और नहीं बर्दास्‍त कर सकते हैं। अब सरकारों को जवाब मिलेगा। मौलाना का कहना है कि सरकार की गलत नीतियों के कारण ही वक्‍फ संपत्तियों का नुकसान हो रहा है। समाजवादी पार्टी की सरकार ने ही अजादारी रोड पर मोहर्रम के दौरान काले झंडे और मजलिसों के बैनर लगाने पर रोक लगाई है। उन्होंने कहा कि वक्फ की जमीनों पर जो सौंदर्यीकरण का काम हो रहा है। वो महज दिखावा है। जिला प्रशासन इसके जरिए अरबों की वक्‍फ की संपत्तियों को बरबाद करने पर तुला है।

मौलाना कल्‍बे जव्‍वाद का कहना है कि वो अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में कम से कम समाजवादी पार्टी का सपोर्ट नहीं करेंगे। विधानसभा चुनाव में मुलायम सिंह के समर्थन की कोई बात नहीं होगी। जाहिर है कल्‍बे जव्‍वाद के इस बयान से समाजवादी पार्टी को बड़ा नुकसान होगा। हालांकि कल्‍बे जव्‍वाद ने ये साफ नहीं किया है कि अगर वो सपा को समर्थन नहीं देंगे तो किस पार्टी को सपोर्ट करेंगे। लेकिन, इतना जरुर है कि यूपी में मुस्लिम वोटों के इस ध्रुवीकरण का सीधा फायदा बीजेपी को मिलेगा।

Previous page 1 2
Back to top button