राजनीति

फर्जी निकला राहुल का ‘ अरहर मोदी ’ वाला नारा ! दाल की कीमतों के लिए ये है कारण

आपने ये कहावत तो सुनी ही होगी की कि अगर कोई  झूठ को भी सौ बार बोला जाए तो वो भी सच लगने लगता है। लेकिन, झूठ ज्‍यादा दिन तक टिक नहीं पाता। इस बात में कोई शक नहीं है कि देशभर में दाल की कीमतें आसमान छू रही हैं। अरहर की दाल तीन सौ रुपए के भाव में बिक रही है। लेकिन, आपको ये जानकार हैरानी होगी कि दाल की बढ़ी कीमतों के लिए मोदी सरकार जिम्‍मेदार नहीं बल्कि खुद राज्‍य सरकारों की वजह से दाम की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। केंद्र के पास दालों का भरपूर स्‍टॉक है फिर भी राज्‍य सरकार सस्‍ती दाल उठा ही नहीं रही हैं।

फर्जी निकला राहुल का ‘ अरहर मोदी ’ वाला नारा ! दाल की कीमतों के लिए राज्‍य हैं जिम्‍मेदार

अभी हाल ही में कांग्रेस के उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने संसद भवन के भीतर महंगाई पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था। राहुल गांधी ने कहा था कि अब गांवों में नया नारा चलता है लोग अरहर मोदी- अरहर मोदी कहते हैं। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से पूछा था कि आप वो दिन और तारीख बता दीजिए जब महंगाई कम होगी। लेकिन, केंद्र सरकार की ओर से जो आंकड़े जारी किए गए हैं वो बेहद चौंकाने वाले हैं। इन आंकड़ों से पता चलता है कि महंगाई की असली वजह खुद राज्‍य सरकारें हैं।

अधिक जानें अगले पेज पर :

1 2Next page
Back to top button